क्रिकेट

IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल ने बताया कहां इंग्लैंड ने पलट दिया मैच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स का टेस्ट रोमांचक तरीके से खत्म हुआ जहां इंग्लैंड ने 22 रन से मुकाबला अपने नाम किया। हार के बाद कप्तान गिल ने अपने टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि कब मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में चला गया।
ind vs eng, Shubman Gill

शुभमन गिल (साभार-AP)

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के नाबाद जुझारू 61 रन की पारी के बावजूद टीम इंडिया को लार्ड्स में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। स्पिनर शोएब बशीर (छह रन पर एक विकेट) ने मोहम्मद सिराज (04) को बोल्ड करके इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। चौथे दिन के आखिरी घंटे और 5वें दिन के पहले घंटे को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। एक वक्त लग रहा था कि जडेजा टीम इंडिया को चमत्कारिक जीत दिला देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपने टीम की तारीफ की। उन्होंने जडेजा सहित बुमराह की तारीफ की और बताया कि मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था। गिल की मानें तो पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होने इस मैच का टर्निंग प्वाइंट था। उन्होंने कहा कि अगर पंत उस वक्त रन आउट नहीं होते तो हम 80-100 रन की बढ़त ले सकते थे, क्योंकि चौथी पारी में 150 से ज्यादा का लक्ष्य पाना आसान नहीं होता है।

गिल ने पंत के रन आउट को जजमेंट एरर बताया। उन्होंने कहा कि पंत ने राहुल को कॉलिंग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने पर्सनल माइलस्टोन के आरोपों पर भी जवाब देत हुए कहा कि टीम को फर्स्ट रखने वाले रवैये पर हम बात करेंगे। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल का बचाव किया।

टॉप ऑर्डर पर फोड़ा ठीकरा

गिल ने हार का ठीकरा टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर फोड़ा। उन्होंने कहा 'कल के एक घंटे और आज के एक घंटे में हमारा खेल अच्छा नहीं रहा। टॉप ऑर्डर ने प्रदर्शन नहीं किया। टॉप ऑर्डर को 30-40 रन और बनाने चाहिए थे। लेकिन यह इस सीरीज में पहली बार था जब टॉप ऑर्डर फेल रहा। उन्होंने रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की जो 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

गिल ने एक्स्ट्रा दिए गए रन पर चिंता जताते हुए कहा 'फील्डिंग में हम बेहतर होते जा रहे हैं, लेकिन हमने कुछ ऐसे गलतियाँ कीं जो आसानी से टाली जा सकती थीं। कुछ बाउंड्री तो हम बचा सकते थे। फिर भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited