क्रिकेट

IND vs PAK Playing XI: सुपर-फोर में जगह पक्की करने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

IND vs PAK Asia Cup 2025 Today Match Playing11 Prediction, Match Preview, India vs Pakistan full squad Details: एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया बदले हुए प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। पाकिस्तान को हराकर सूर्या एंड कंपनी सुपर-फोर में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और उसकी नजर अब सुपर-फोर में जगह पक्की करने पर लगी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को, जबकि भारत ने यूएई को आसानी से हरा दिया था। इस मुकाबले में टीम की जीत सुपर-फोर में उसकी जगह पक्की कर देगी। जिस तरह से दोनों टीमों ने एशिया कप का आगाज किया है, उसको देखते हुए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की बात करें तो सैम अयूब और फखर जमां से टीम इंडिया के गेंदबाजों को सावधान रहने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल और शाहीन शाह अफरीदी पहली बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे। यह पहला मौका है जब विराट और रोहित के बिना भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेलेगी।

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (साभार-ICC)

चौथी बार टी20 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान

एशिया कप तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। अब तक खेले गए दो सीजन में दोनों टीमें 3 बार एक दूसरे से भिड़ी है। 2022 में दो बार और 2016 में एक बार दोनों टीम भिड़ी थी। 3 में से दो मुकाबला भारत के नाम रहा है, जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा।

End Of Feed