क्रिकेट

Asia Cup 2025, IND vs PAK T20 Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs PAK Pitch Report Today Match: संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज (14 September 2025) खेला जाएगा। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान का यह महामुकाबला दुबई में आयोजित होने जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में दोनों टीमों की गिनती प्रमुख खिताबी दावेदारों में हो रही है और आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर है। यहां हम जानेंगे दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ट्रैक रिकॉर्ड।
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match Pitch Report

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप मैच 2025 पिच रिपोर्ट

Asia Cup 2025, IND vs PAK T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत देखने का दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में 15 महीने बाद दोनों टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी। भारत ने यूएई को 9 विकेट और पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में शुरुआत की है। भारत और पाकिस्तान दोनों को खिताबी जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है जबकि पाकिस्तान का नेतृत्व सलमान आगा (Salman Agha) कर रहे हैं। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।

ऐसी रही है भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 में भारत और 3 में पाकिस्तान विजयी रही है। टी20 एशिया कप में दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई जिसमें से 2 मुकाबले भारत के और एक पाकिस्तान के नाम रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना सामना तीन बार हुआ है जिसमें से दो में पाकिस्तान और एक में भारतीय टीम विजयी रही है।

भारत बनाम पाकिस्तान आज के मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप टूर्नामेंट का छठा मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की बात करें तो यहां की एक संतुलित पिच देखने को मिलती है। जिसमें पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, नई गेंद पर बाउंस और मूवमेंट संभव है, जबकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा, लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके भी मिलेंगे। इस मैदान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर भारत के नाम दर्ज है। भारत ने साल 2022 में विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत एशिया कप के दौरान ही 212 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 55 रन पर ढेर हो चुकी है। जब 2021 में इंग्लैंड ने उन्हें यहां मात दी थी। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। अब तक इस मैदान पर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

दुबई के मैदान पर हुए पिछले 5 टी20 मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Results And Scorecards Of Last 5 T20I Matches Played At Dubai)

यूएई 57 (13.1 ओवर),भारत 60/1 (4.3 ओवर)
तारीख दोनों टीमेंस्कोरकार्ड मैच का नतीजा
12 सितंबर, 2025पाकिस्तान बनाम ओमानपाकिस्तान 160/7(20 ओवर), ओमान 67/10(16.4 ओवर)पाकिस्तान 93 रन से जीता
10 सितंबर, 2025भारत बनाम यूएई
भारत 9 विकेट से जीता21 दिसंबर 2024कुवैत-यूएईयूएई 153/9(20 ओवर) कुवैत- 151 (19.3 ओवर)यूएई 2 रन से जीता
14 मार्च 2024
यूएई-स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड- 94 ऑल-आउट, यूएई- 62 (15.2 ओवर)
स्कॉटलैंड 32 रन से जीता13 मार्च 2024यूएई-स्कॉटलैंडस्कॉटलैंड- 121/8, यूएई- 112/9स्कॉटलैंड 9 रन से जीता

एशिया कप के लिए ऐसी है भारत और पाकिस्तान की टीम (India and Pakistan T20 Squad for Asia Cup 2025)

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा।

पाकिस्तान टी20 टीम: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, सईम अयूब, सलमान आगा(कप्तान), हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच में इन खास खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs PAK Asia Cup 2025 Match)

एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। भारत की तरफ से नंबर वन टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), टी20 टीम में लौटने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill), कप्तान सूर्यकुमार, तिलक वर्मा (Tilak Varma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर नजरें टिकी रहेंगी। जबकि पाकिस्तान से कप्तान सलमान आगा(Salman Agha)के अलावा शाहीन शाह अफरीदी(Shaheen Shah Afridi), सईम अयूब (Saim Ayub), फखर जमां (Fakhar Zaman), अबरार अहमद(Abrar Ahmed) और हसन नवाज (Hasan Nawaz) से पाकिस्तानी फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited