क्रिकेट

Asia Cup 2025, IND vs PAK T20 Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs PAK Pitch Report Today Match: संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज (14 September 2025) खेला जाएगा। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान का यह महामुकाबला दुबई में आयोजित होने जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में दोनों टीमों की गिनती प्रमुख खिताबी दावेदारों में हो रही है और आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर है। यहां हम जानेंगे दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ट्रैक रिकॉर्ड।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025, IND vs PAK T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत देखने का दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में 15 महीने बाद दोनों टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी। भारत ने यूएई को 9 विकेट और पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में शुरुआत की है। भारत और पाकिस्तान दोनों को खिताबी जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है जबकि पाकिस्तान का नेतृत्व सलमान आगा (Salman Agha) कर रहे हैं। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप मैच 2025 पिच रिपोर्ट

ऐसी रही है भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 में भारत और 3 में पाकिस्तान विजयी रही है। टी20 एशिया कप में दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई जिसमें से 2 मुकाबले भारत के और एक पाकिस्तान के नाम रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना सामना तीन बार हुआ है जिसमें से दो में पाकिस्तान और एक में भारतीय टीम विजयी रही है।

भारत बनाम पाकिस्तान आज के मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप टूर्नामेंट का छठा मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की बात करें तो यहां की एक संतुलित पिच देखने को मिलती है। जिसमें पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, नई गेंद पर बाउंस और मूवमेंट संभव है, जबकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा, लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके भी मिलेंगे। इस मैदान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर भारत के नाम दर्ज है। भारत ने साल 2022 में विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत एशिया कप के दौरान ही 212 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 55 रन पर ढेर हो चुकी है। जब 2021 में इंग्लैंड ने उन्हें यहां मात दी थी। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। अब तक इस मैदान पर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

End Of Feed