क्रिकेट

Asia Cup 2025, IND vs UAE T20 Pitch Report: भारत और यूएई के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs UAE Pitch Report Today Match: आज (10 September 2025) संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत और मेजबान यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के अभियान का ये आगाज होगा। भारत और यूएई का मुकाबला दुबई में आयोजित होने जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है और आज होने वाले मुकाबले में भी उसी का पलड़ा भारी होगा। यहां हम जानेंगे भारत-यूएई आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ट्रैक रिकॉर्ड।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • एशिया कप 2025 का आज दूसरा मैच
  • भारत और मेजबान यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी
  • भारत-यूएई मुकाबला दुबई में खेला जाएगा

Asia Cup 2025, IND vs UAE T20 Pitch Report In Hindi Today Match: आखिरकार आज करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, ये टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की ग्रुप-बी मैच में टक्कर हो चुकी है। भारत का पहला मैच मेजबान यूएई (India vs UAE) के खिलाफ होगा। ये ग्रुप-ए का मुकाबला है। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) इस एशियाई टी20 टूर्नामेंट का मेजबान है। भारत और यूएई का मैच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होंगी जो चोट से ठीक होकर लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ यूएई टी20 टीम की अगुवाई मुंहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) करते नजर आएंगे। भारत-यूएई टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम यूएई आज के एशिया कप टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (X/BCCI/UAECricket)

आज होने वाले एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में जब भारत और यूएई टूर्नामेंट में अपने-अपने अभियान का आगाज करने जा रहे हैं, तो एक नजर डाल लेते हैं इन दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड व आंकड़ों पर। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ एक मैच खेला गया है। वो मुकाबला 2015-16 के एशिया कप के दौरान बांग्लादेश में खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन ही बनाने दिए थे और जवाब में भारत ने कुल 10.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली थी। उसके बाद से अब जाकर ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने आने जा रही हैं।

भारत बनाम यूएई आज के मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs UAE T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की बात करें तो साल के इस महीने में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच मार्च की तुलना में ज्यादा हरी होगी, जिसका मतलब साफ है कि इस पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। टीम इंडिया ने मार्च में यहां पर चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी और उस दौरान स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों टीमें स्पिनर्स पर भरोसा जारी रखेंगी या फिर पिच पर घास को देखते हुए तेज गेंदबाजों पर भरोसा करेंगी। वैसे यहां बल्लेबाजों को भी रन बनाने के काफी मौके मिलने वाले हैं। दुबई के मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 212 रन है जो टीम इंडिया ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। अगर न्यूनतम स्कोर की बात करें तो ये 55 रन का स्कोर वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जब 2021 में इंग्लैंड ने उन्हें यहां मात दी थी। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। अब तक इस मैदान पर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

End Of Feed