क्रिकेट

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Match Preview: भारत पाकिस्तान के बीच आज होगी एशिया कप में भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में प्रबल दावेदार होगी और दिलचस्प बात है कि पिछले कुछ महीनों में सीमा पर बढ़े तनाव के बावजूद इस मुकाबले को लेकर किसी तरह की ‘हाइप’ नहीं है। चार महीने बाद भारत में टी20 विश्व कप को देखते हुए मुकाबला महत्वपूर्ण है। लेकिन कई साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में उस तरह के उत्साह का अभाव है जो दोनों देशों के बीच मैच में अक्सर होता है जबकि यह रविवार को खेला जा रहा है।

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2025

घातक हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी

भारत के अंतिम एकादश में शुभमन गिल, सूर्यकुमार, अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर मौजूद हैं। कागज पर भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक दिखती है जो नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस प्रारूप की बदलने वाली प्रकृति को देखते हुए उलटफेर की संभावना हमेशा बनी रहती है लेकिन इस मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ इसकी संभावना कम ही है।

युवा खिलाड़ियों से सजी है पाकिस्तानी टीम

End Of Feed