IND vs PAK Playing XI: सुपर-फोर में जगह पक्की करने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (साभार-ICC)
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और उसकी नजर अब सुपर-फोर में जगह पक्की करने पर लगी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को, जबकि भारत ने यूएई को आसानी से हरा दिया था। इस मुकाबले में टीम की जीत सुपर-फोर में उसकी जगह पक्की कर देगी। जिस तरह से दोनों टीमों ने एशिया कप का आगाज किया है, उसको देखते हुए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की बात करें तो सैम अयूब और फखर जमां से टीम इंडिया के गेंदबाजों को सावधान रहने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल और शाहीन शाह अफरीदी पहली बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे। यह पहला मौका है जब विराट और रोहित के बिना भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेलेगी।
चौथी बार टी20 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान
एशिया कप तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। अब तक खेले गए दो सीजन में दोनों टीमें 3 बार एक दूसरे से भिड़ी है। 2022 में दो बार और 2016 में एक बार दोनों टीम भिड़ी थी। 3 में से दो मुकाबला भारत के नाम रहा है, जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा।
टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
यूएई के खिलाफ भारत की जो प्लेइंग इलेवन थी, उसमें पाकिस्तान के खिलाफ बदलाव हो सकता है। पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ टीम उन्हें मौका दे सकती है, जिसका मतलब है कि अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम इंडिया में नजर आ रही है। हालांकि, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने संकेत दिए हैं कि टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने केवल 4.3 ओवर की बैटिंग की थी और पाकिस्तान के खिलाफ टीम का असली टेस्ट हो सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
भारत-पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited