क्रिकेट

IND W vs PAK W Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर किया एशिया कप का आगाज

IND W vs PAK W Highlights: भारत ने जीत के साथ एशिया कप का आगाज किया है। दांबुला में खेले गए पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली।

FollowGoogleNewsIcon

IND W vs PAK W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर विमेन एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। भारत के सामने जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य था जिसे उसने मंधाना और शेफाली की विस्फोटक पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 14. 1 ओवर में हासिल कर लिया। मंधान ने 45 तो शेफाली ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 57 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को 19.2 ओवर में महज 108 रन पर समेट दिया।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-BCCI)

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को शुरूआती झटके देते हुए दो दो विकेट लिये। दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। श्रेयंका पाटिल को भी दो विकेट मिले।

दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई चार बैटर

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली पाकिस्तानी महिला टीम के केवल चार खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी।

End Of Feed