IND W vs PAK W Highlights: भारत ने जीत के साथ एशिया कप का आगाज किया है। दांबुला में खेले गए पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली।
IND W vs PAK W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर विमेन एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। भारत के सामने जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य था जिसे उसने मंधाना और शेफाली की विस्फोटक पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 14. 1 ओवर में हासिल कर लिया। मंधान ने 45 तो शेफाली ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 57 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को 19.2 ओवर में महज 108 रन पर समेट दिया।
भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-BCCI)
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को शुरूआती झटके देते हुए दो दो विकेट लिये। दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। श्रेयंका पाटिल को भी दो विकेट मिले।
दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई चार बैटर
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली पाकिस्तानी महिला टीम के केवल चार खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी।
सिदरा अमीन 25 रन बनाकर उसकी शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा फातिमा सना ने नााबद 22, तुबा हसन ने 22 और मुनीबा अली ने 11 रन बनाये।
पारी के दोनों छक्के फातिमा सना ने 19वें ओवर में राधा यादव के ओवर में लगाये।
गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में ही सफलता मिली, जब वस्त्राकर (31 रन देकर दो विकेट) ने गुल फिरोजा को आउट कर दिया।
एक ओवर बाद वस्त्राकर ने दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को शॉर्ट गेंद पर आउट कर दिया। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर चार ओवर में दो विकेट पर 26 रन हो गया।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। ऑफ स्पिनर श्रेयंका (14 रन देकर दो विकेट) ने आलिया रियाज को मिडविकेट पर जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान के लिए साझेदारी बनाना तो दूर बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाना जारी रखा।
इसके बाद पाकिस्तान की कप्तान निदा डार आउट होने वाली अगली खिलाड़ी थीं, जिन्हें दीप्ति (20 रन देकर तीन विकेट) ने हेमलता के हाथों लांग ऑन पर कैच आउट कराया। दायें हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (14 रन देकर दो विकेट) ने अपने स्पैल की अंतिम दो गेंदों पर दो विकेट झटक लिये। उन्होंने पहले सिदरा अमीन को और फिर अगली गेंद पर इरम जावेद को पगबाधा आउट किया।
इससे पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर में छह विकेट पर 61 रन हो गया था। इसके बाद तुबा हसन (22) और फातिमा सना (नाबाद 22) ने सातवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर पाकिस्तानी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन यह साझेदारी तुबा हसन के आउट होने से 18वें ओवर में टूट गई। दीप्ति ने 18वें ओवर में फिर नशरा संधू के रूप में तीसरा विकेट लिया। अंत में सना ने 19वें ओवर में राधा पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को 100 रन के पार पहुंचाया।