क्रिकेट

Women's Asia Cup 2024: पहले मैच में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी देकर अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। जानिए पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?
Indian Womens Cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार ACC)

मुख्य बातें
  • एशिया कप में टीम इंडिया ने की जीत के साथ शुरुआत
  • पाकिस्तान को हरमनप्रीत कौर की टीम ने दी 7 विकेट से मात
  • दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के सिर पर सजा जीत का सेहरा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर विमेंस एशिया कप 2024 में विजयी शुरुआत की है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 109 रन के लक्ष्य को 14.1 ओवर में 7 विकेट रहते स्मृति मंधाना की 45 और शेफाली वर्मा की 40 रन की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया।

पहला मैच था अहम, उसी से तय होती है लय

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय गेंदबाजों और टीम की सलामी जोड़ी को देते हुए कहा, हमारे गेंदबाजों और सलामी जोड़ी ने बेड़ा पार करा दिया। किसी भी टुर्नामेंट का पहला मैच हमेशा दबाव वाला होता है क्योंकि उसी से लय बनती है। हमारी पूरी टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी के दौरान हम शुरुआत में जल्दी विकेट लेने के बारे में सोच रहे थे। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को जीत का श्रेय जाता है। हम टूर्नामेंट में बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

अनुभवी गेंदबाज दीप्ति शर्मा ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहीं जिन्होंने तीन विकेट झटके। उन्होंने कहा, 'योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई जिससे मैं अच्‍छा महसूस कर रही हूं। मुझे भरोसा था। एक इकाई के तौर पर हम कुछ महीनों से अच्‍छा कर रहे हैं। हमने कई शिविरों में हिस्सा लिया जिससे काफी मदद मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही थी, जिससे मदद मिली। निदा डार एक अच्‍छी खिलाड़ी हैं, उनका विकेट अहम था।'

पाकिस्तान कप्तान को है टूर्नामेंट में वापसी का भरोसा

पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने हार के बाद कहा, 'पावरप्‍ले में ही अंतर पैदा हुआ। हम दोनों में ही पिछड़े। गेंदबाजों ने अंत में अच्‍छा काम किया। हमें टूर्नाेमेंट में वापसी का भरोसा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited