क्रिकेट

IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर के विकेट के बाद जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट अचानक क्यों हुआ वायरल? जानें वजह

Jofra Archer Tweet Viral: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। आर्चर ने पाचवें दिन आते ही कहर बरपाते हुए दो बड़े विकेट ले लिए हैं जिसके बाद उनका एक 10 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Jofra Archer Tweet Viral: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी दिन पर उनकी घातक गेंदबाज़ी ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया और इंग्लैंड को यादगार जीत दिलाई।भारत को चौथे दिन के अंत में 193 रनों का लक्ष्य मिला था, और टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन आर्चर ने दिन का अंतिम झटका यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड को वापसी की उम्मीद मिली। यशस्वी इस सीरीज़ में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं।

जोफ्रा आर्चर (फोटो- AP)

पांचवें दिन की शुरुआत और ऋषभ पंत का अहम विकेट

मैच रोमांचक मोड़ पर था और पांचवें दिन सबकी निगाहें भारत की बल्लेबाज़ी पर थीं। लेकिन आर्चर ने उस समय सबसे बड़ा वार किया जब उन्होंने ऋषभ पंत को मात्र 9 रन पर पवेलियन भेजा। यह विकेट भारत के लिए निर्णायक झटका साबित हुआ क्योंकि पंत की विस्फोटक बल्लेबाज़ी अक्सर मैच पलटने की क्षमता रखती है।

खुद की गेंद पर शानदार कैच, वॉशिंगटन सुंदर भी हुए शिकार

इसके बाद आर्चर ने अपनी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर का अविश्वसनीय कैच पकड़कर एक और विकेट चटकाया। इस कैच के साथ आर्चर ने दर्शकों और सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही बटोरी। 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ की यह फुर्ती देखकर क्रिकेट प्रेमी मंत्रमुग्ध रह गए।

End Of Feed