• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्रिकेट

IND vs PAK: 'आपका काम केवल खेलना है...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव ने दी टीम इंडिया को नसीहत

Asia Cup 2025: विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों से अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित रखने और बाहरी कारकों से विचलित नहीं होने को कहा।इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने पर भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान दुबई में आमने-सामने होंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और उनकी नज़रें एशिया कप 2025 के खिताब पर टिकी हैं। उन्होंने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मिली जीत को “शानदार प्रदर्शन” करार दिया और विश्वास जताया कि टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर देश लौटेगी।

Kapil dev pti

कपिल देव (फोटो- PTI)

खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना – कपिल देव

मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और इस आत्मविश्वास को बरकरार रखना होगा। जब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “खिलाड़ियों का काम सिर्फ खेलना है। उन्हें कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है। वे खेलने गए हैं। जीतकर आएं, जो बोलना है या करना है, सरकार अपने स्तर पर कर रही है।”

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का लीग मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें 21 सितंबर को होने वाले सुपर-4 मैच और संभवतः फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं। लेकिन इस मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इस मैच का विरोध करते हुए कहा है कि यह देश की भावनाओं के खिलाफ है। दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष भी हुआ जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों और हमले में मारे गए लोगों के सम्मान के खिलाफ है।

पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केवल राजनीतिक और सामाजिक संगठन ही नहीं, बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी नाराज़गी जता चुके हैं। मनोज तिवारी समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस मुकाबले पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

सरकार का रुख स्पष्ट

एशिया कप की शुरुआत से पहले ही भारत सरकार ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली जाएगी। भारतीय टीम सिर्फ आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) टूर्नामेंट्स में ही पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यही कारण है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तो होगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज की संभावना पूरी तरह से खत्म कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed