क्रिकेट

कैसा महसूस हुआ था, टीम इंडिया से मुलाकात पर किंग्स चार्ल्स ने पूछे कई सवाल

King Charles III Met Team India: लॉर्ड्स टेस्ट हारने का गम टीम इंडिया के लिए उस वक्त थोड़ा कम हो गया होगा जब किंग चार्ल्स तृतीय ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। गिल ने इस मुलाकात को यादगार बताया। इस दौरान किंग्स चार्ल्स ने गिल से कई सवाल भी पूछे।

FollowGoogleNewsIcon

King Charles III Met Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए मंगलवार का दिन हमेशा के लिए एक खूबसूरत याद बनके रहेगा। दरअसल इसे खास बनाया किंग चार्ल्स तृतीय ने जिन्होंने अपनी तमाम व्यस्तता के बीच क्लेरेंस हाउस के बगीचे में टीम इंडिया की महिला और पुरुष टीमों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कप्तान से हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल भी पूछे। उन्होंने मोहम्मद सिराज के आउट होने के बारे भारतीय कप्तान शुभमन गिल से सवाल भी पूछे। ब्रिटेन के 76 वर्षीय महाराजा ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ इस खेल को लेकर काफी समय तक चर्चा की। गिल ने उनसे टीम की मुलाकात को अद्भुत करार दिया।

टीम इंडिया और किंग्स चार्ल्स (साभार-Instragram)

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और उप उच्चायुक्त सुजीत घोष के साथ कांग्रेस राज्यसभा सांसद एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा सचिव देवजीत सैकिया इस दौरान वहां मौजूद थे। गिल ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘यह अद्भुत था। मुझे लगता है कि वह (किंग चार्ल्स) बहुत दयालु और उदार हैं। हमारी उन से बहुत अच्छी बातचीत हुई।’’

भारत को सोमवार को लॉर्ड्स मैदान पर श्रृंखला के रोमांचक तीसरे टेस्ट मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि शोएब बशीर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद धीरे से विकेट से टकराई और फिर गिल्लियां गिर गयी। गिल ने कहा, ‘‘उन्होंने (किंग चार्ल्स) हमें बताया कि हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने का तरीका काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद लुढ़कती हुई विकेट पर लग गई। वह हमसे बस पूछ रहे थे, ‘उसके बाद आपको कैसा महसूस हुआ?’ और हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमें किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा।’’

End Of Feed