क्रिकेट

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, LSG vs SRH Pitch Report In Hindi Today Match: आज (19 May 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में लखनऊ को अबतक खेले 11 मैच में से 5 में जीत मिली है और 6 में हार। 10 अंक के साथ लखनऊ सातवें पायदान पर काबिज है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने की संभावनाएं तलाश रही है। वहीं प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैच में 3 जीत और 7 हार और मैच रद्द होने के साथ आठवें स्थान पर है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए साख का सवाल है। ऐसे में यहां हम जानेंगे लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

FollowGoogleNewsIcon

LSG vs SRH Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के ऐलान के बाद आईपीएल 2025 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के 61वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) का आमना सामना होने जा रहा है। मैच का आयोजन लखनऊ(Lucknow) के इकाना स्टेडियम में होगा। अब तक टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स की ने खेले 11 मुकाबले में से 5 में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैच में 13 अंक के साथ छठे पायदान पर है। वहीं पैट कमिंस(Pat Cummins) की कमान वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच में 3 जीत मैच में जीत दर्ज की है और 7 अंक के साथ 7 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आरसीबी के बाद काबिज है। गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है एक और जीत उसे प्लेऑफ राउंड में पहुंचा देगी। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात की टीम जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच के बीच बड़ा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में इनकी मौजूदा स्थिति देख लेते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में 11 मैच में 5 जीत, 6 हार के साथ कुल 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट (NRR) -0.469 है। दूसरी तरफ,सनराइजर्स हैदराबाद की के खाते में 11 मैच में 3 जीत, 7 हार और एक रद्द मुकाबले के साथ कुल 7 अंक हैं और वो अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और अपनी साख बचाए रखने के साथ-साथ लखनऊ का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद का नेट रन रेट -1.192 का है। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के टक्कर के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन में लखनऊ और एक में हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला लखनऊ में होने वाला है, इस मैदान के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो अब तक यहां पर लखनऊ और हैदराबाद का एक बार आमना सामना हो चुका है और वो बाजी मेजबान लखनऊ के हाथ लगी थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs SRH Pitch Report)

आज लखनऊ और हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium Lucknow) पर होने वाला है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच आम तौर पर हर मैच में अगल-अलग तरह का व्यवहार करती है। ऐसे में पिच के बारे में अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। आम तौर पर यहां की पिच थोड़ी धीमी और कम उछाल वाली होती है। यहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को पारंपरिक क्रिकेटिंग शॉट्स पर निर्भर रहना पड़ता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। इकाना स्टेडियम में मैच हाई स्कोरिंग नहीं होते हैं। इस मैदान पर पहली पारी के मैचों का औसत स्कोर 167 रन है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से 190 रन के बीच बनाती हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में अबतक कुल 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं वहीं 10 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे हैं। साल 2024 में लखनऊ के खिलाफ जीत के लिए 199 रन के लक्ष्य का सफलता पूर्वक राजस्थान रॉयल्स ने पीछा किया था और 7 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी।

End Of Feed