LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

लखनऊ और हैदराबाद की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)
LSG vs SRH Dream11 Prediction, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Playing XI: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के हर मुकाबला जीतना जरूरी है। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के नाम 11 मैचों में 10 अंक है लेकिन नेट रन रेट माइनस 0.469 है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। हैदराबाद ने अब तक 11 मैच में 3 जीत दर्ज की है।
लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player LSG)
लखनऊ की बात करें तो निकोलस पूरन (410 रन) बनाकर सबसे सफल रहे हैं। एक बार फिर उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि पिछले कुछ पारी में वह सस्ते में आउट हुए हैं। पूरन के अलावा लखनऊ की ओर से एडेन मारक्रम ने (348 रन) और मिचेल मार्श (378) रन बनाए हैं। मध्यक्रम में आयुष बडोनी (326 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया है। डेविड मिलर अब तक सिर्फ 160 रन ही बना पाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो मयंक यादव के आईपीएल से बाहर होने पर इस टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्वेश राठी ने 12 विकेट लिए हैं और वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। शार्दूल ठाकुर और आवेश खान क्रमश: 12 और 10 विकेट चटका चुके हैं। रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं।
सनराइडर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player SRH)
हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा 314 रन बनाकर सबसे सफल रहे हैं। अभिषेक के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 11 मैच में 311 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा ट्रैविस हेड ने 286 रन बनाए हैं, लेकिन उनके वापस आने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में टीम अभिषेक के अलावा ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी की ओर देखेगी।
गेंदबाजी की बात करें तो इस सीजन इस टीम की गेंदबाजी औसत रही है। 14 विकेट लेकर हर्षल पटेल टॉप पर हैं। कप्तान पैट कमिंस 13 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया है। यही कारण है कि पिछले बार की रनर-अप टीम इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है।
हैदराबाद और लखनऊ की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs SRH Dream 11 Team)
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बैटर- मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, आयुष बडोनी
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- पैट कमिंस, हर्षल पटेल, आवेश खान
कप्तान- एडेन मार्करम
उप-कप्तान- अभिषेक शर्मा
हैदराबाद और लखनऊ की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs SRH Dream 11 Team-2)
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन
बैटर- मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, आयुष बडोनी,
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- पैट कमिंस, हर्षल पटेल, आवेश खान, दिग्वेश राठी
कप्तान- एडेन मार्करम
उप-कप्तान- मिचेल मार्श
हैदराबाद और लखनऊ की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs SRH Dream 11 Team-3)
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बैटर- मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- पैट कमिंस, हर्षल पटेल, आवेश खान, आकाश सिंह
कप्तान- अभिषेक शर्मा
उप-कप्तान- निकोलस पूरन
हैदराबाद और लखनऊ की टीम-
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिन्दु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited