क्रिकेट

मिचेल स्टार्क ने बताया क्यों लिया T20I से संन्यास का फैसला

मिचेल स्टार्क ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब इस तेज गेंदबाज ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वह एक फॉर्मेट छोड़ना चाह रहे थे और उन्हें लगता है कि वनडे और टेस्ट में करने के लिए अब भी बहुत कुछ बाकी है।

FollowGoogleNewsIcon

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिय के दिग्गज गेंदबाज मे इस फॉर्मेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। फैंस के मन में एक ही सवाल था कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी यह फैसला कर सकते थे, लेकिन स्टार्क हमेशा दिल की सुनते हैं और उन्होंने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। लेकिन अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्कका मानना है कि टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है और वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

मिचेल स्टार्क (साभार-X ICC)

स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ताकि वह खुद को एशेज, आईपीएल, भारत में टेस्ट श्रृंखला और दो साल में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार रख सकें। इसका मतलब है कि यह स्टार तेज गेंदबाज अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेलेगा। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘मैं जितना संभव हो सके उतना टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपने शरीर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता हूं।’’

वनडे में अब भी बहुत कुछ दे सकता हूं-स्टार्क

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मुझे दूसरे प्रारूपों में से एक को छोड़ना होगा। मुझे लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है और मेरा लक्ष्य 2027 तक अपनी फिटनेस बनाए रखना है। साथ ही 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ स्टार्क ने संयुक्त अरब अमीरात में 2021 में टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में अपना पहला विश्व खिताब जीता था।

End Of Feed