क्रिकेट

ICC Women's World Cup: भारत में होने वाले उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेगी पाकिस्तान की टीम

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है। इसी दिन इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन इस समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शिरकत नहीं करेगी।
Pakistan Women Team

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : ANI

आईसीसीसी महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जियो सुपर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम शिरकत नहीं करेगी। आपको बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले भारत में खेले जाएंगे, सिवाय पाकिस्तान के। इस उद्घाटन समारोह में भारत की स्टार गायिका श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में न तो कप्तान फातिमा सना और न ही पाकिस्तान का कोई अन्य खिलाड़ी, इस उद्घाटन समारोह में भाग लेगा। ऐसी अटकलें हैं कि पाकिस्तान की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान दोनों देशों द्वारा अपनाई गई हालिया नीति का नतीजा है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। फरवरी में, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन भारत ने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे।

यही कारण है कि वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले कोलंबो में खेलेगा। अगर वे 29 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो कोलंबो ही इन दोनों मैचों की मेज़बानी करेगा। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में बिना एक भी मुकाबले गंवाए अपनी जगह पक्की की थी। भारत और पाकिस्तान 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited