क्रिकेट

NZ vs SA Pitch Report: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

NZ vs SA Pitch Report Today Match In Hindi: आज (5 March 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का आयोजन लाहौर में होगा। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी। यहां हम जानेंगे न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं लाहौर के मैदान के आंकड़े और किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दूसरा सेमीफाइनल
  • आज दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर
  • मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा

NZ vs SA Pitch Report In Hindi Today Match: मिनी वनडे विश्व कप के नाम से मशहूर आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आज दूसरा सेमीफाइनल (Champions Trophy 2nd Semi Final) मैच खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) की टीमें। इस बेहद रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान के शहर लाहौर (Lahore) में होगा। जो भी आज जीता वो फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम से खेलेगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इससे पहले ग्रुप-ए में पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत दर्ज की लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को शिकस्त दी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। इस तरह से वे अपने ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। आज दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी। जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) करेंगे। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 0.267 का नेट रन रेट बनाया था जिसमें दो जीत और एक हार शामिल थी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट रहा। उन्होंने 2 मैच जीते और 1 मैच बारिश से रद्द हुआ, इस दौरान उनका नेट रन रेट 2.395 रहा। इससे एक बात साफ है कि दोनों ही टीमें बेहद मजबूत नजर आ रही हैं। आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही चोकर्स का तमगा कई बार ले चुके हैं क्योंकि अंतिम मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस बार इनमें से एक टीम तो फाइनल में जाने ही वाली है।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के वनडे क्रिकेट में आमने-सामने के आंकड़े (NZ vs SA ODI Head To Head Stats)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट इतिहास में आमना-सामना अब तक आंकड़ों के नजरिए से कैसा रहा है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक वनडे इतिहास में 73 मैच खेले हैं जिसमें 42 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 26 मैचों में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की। वहीं, 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज का सेमीफाइनल मैच लाहौर में होगा जो दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल ग्राउंड है। न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 13 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि 9 मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीते।

End Of Feed