Champions Trophy 2025 Semi Final, NZ vs SA Win Prediction: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यहां देखें आज का मैच कौन जीतेगा

NZ vs SA Semi Final Match predictions: आज का मैच कौन जीतेगा न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका।
Champions Trophy 2025 Semi Final, New Zealand vs South Africa Match Aaj ka match kaun jitega: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ उतरेंगी और खिलाड़ियों की नजर जीत पर होगी। न्यूजीलैंड की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर रही थी और दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी।
भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड (NZ vs SA Head To Head)
वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 73 मैच खेले गए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका को 42 मुकाबले में, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 26 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जीत-हार का हिसाब बराबर है। दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रन से जीत मिली थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर हार का हिसाब चुकता कर लिया था। चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2009 में खेला गया था।
भारत का जीत प्रतिशत ज्यादा (New Zealand vs South Africa Win Prediction)
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत ज्यादा है। गुगल के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54% है, जबकि न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत सिर्फ 46% है।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम (New Zealand ODI Squad for ICC Champions Trophy 2025)
मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम (South Africa ODI Squad For ICC Champions trophy 2025)
टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited