क्रिकेट

CPL 2025: एशिया कप के स्क्वॉड में नजरंदाज किए गए रिजवान को सीपीएल में मिला मौका, इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

Mohammad Rizwan CPL 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल 2025) में खेलते हुए नजर आएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Mohammad Rizwan CPL 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं बना सके विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में खेलते हुए नज़र आएंगे। यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है क्योंकि पहली बार रिज़वान इस कैरेबियाई लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान (फोटो- ANI)

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से जुड़ेंगे रिज़वान

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रिज़वान को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सीपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए साइन किया है। उन्हें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज़ फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी ने एशिया कप से पहले होने वाली पाकिस्तान-अफगानिस्तान-यूएई त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ में खेलने के लिए पैट्रियट्स का साथ छोड़ दिया है।

डेब्यू मैच पर सस्पेंस बरकरार

यह अभी साफ नहीं है कि रिज़वान गुरुवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पैट्रियट्स की ओर से उपलब्ध रहेंगे या नहीं। लेकिन चूंकि उन्हें पाकिस्तान की टीम से त्रिकोणीय सीरीज़ और एशिया कप दोनों में ही बाहर कर दिया गया है, इसलिए उनके सीपीएल में खेलने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। पीसीबी से एनओसी (No Objection Certificate) लेना अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है।

End Of Feed