क्रिकेट

ICC Women's World Cup: भारत में होने वाले उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेगी पाकिस्तान की टीम

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है। इसी दिन इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, लेकिन इस समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शिरकत नहीं करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

आईसीसीसी महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जियो सुपर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम शिरकत नहीं करेगी। आपको बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले भारत में खेले जाएंगे, सिवाय पाकिस्तान के। इस उद्घाटन समारोह में भारत की स्टार गायिका श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (साभार-ICC)

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में न तो कप्तान फातिमा सना और न ही पाकिस्तान का कोई अन्य खिलाड़ी, इस उद्घाटन समारोह में भाग लेगा। ऐसी अटकलें हैं कि पाकिस्तान की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान दोनों देशों द्वारा अपनाई गई हालिया नीति का नतीजा है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। फरवरी में, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन भारत ने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे।

यही कारण है कि वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले कोलंबो में खेलेगा। अगर वे 29 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो कोलंबो ही इन दोनों मैचों की मेज़बानी करेगा। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में बिना एक भी मुकाबले गंवाए अपनी जगह पक्की की थी। भारत और पाकिस्तान 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे।

End Of Feed