क्रिकेट

मिचेल स्टार्क ने बताया क्यों लिया T20I से संन्यास का फैसला

मिचेल स्टार्क ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब इस तेज गेंदबाज ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वह एक फॉर्मेट छोड़ना चाह रहे थे और उन्हें लगता है कि वनडे और टेस्ट में करने के लिए अब भी बहुत कुछ बाकी है।
Mitchell Starc T20 Retirement

मिचेल स्टार्क (साभार-X ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिय के दिग्गज गेंदबाज मे इस फॉर्मेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। फैंस के मन में एक ही सवाल था कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी यह फैसला कर सकते थे, लेकिन स्टार्क हमेशा दिल की सुनते हैं और उन्होंने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। लेकिन अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्कका मानना है कि टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए उनमें अभी भी बहुत कुछ बचा है और वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अधिक सफलता हासिल करने के लिए अपने शरीर का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।

स्टार्क ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ताकि वह खुद को एशेज, आईपीएल, भारत में टेस्ट श्रृंखला और दो साल में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार रख सकें। इसका मतलब है कि यह स्टार तेज गेंदबाज अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेलेगा। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘मैं जितना संभव हो सके उतना टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अपने शरीर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता हूं।’’

वनडे में अब भी बहुत कुछ दे सकता हूं-स्टार्क

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मुझे दूसरे प्रारूपों में से एक को छोड़ना होगा। मुझे लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है और मेरा लक्ष्य 2027 तक अपनी फिटनेस बनाए रखना है। साथ ही 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ स्टार्क ने संयुक्त अरब अमीरात में 2021 में टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में अपना पहला विश्व खिताब जीता था।

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर असमंजस में था कि कौन सा प्रारूप रखना सही रहेगा। मैंने 2027 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे को चुना। मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। मैंने इस बारे में काफी सोचा था। मुझे लगता है कि शायद यह सही समय था। मैं 35 साल का हो गया हूं। टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे लिए पहली प्राथमिकता रहा है और आगे भी रहेगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited