क्रिकेट

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, PBKS vs MI Pitch Report In Hindi Today Match: आज (25 May 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में उस मैच की बारी है जो कि टॉप 2 टीमों की रेस में बड़ा बदलाव कर सकता है। आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें। मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू यानी जयपुर में खेला जाएगा। पंजाब और मुंबई प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इस मैच में जीत के साथ दोनों ही टीमें टॉप-2 पोजीशन को टारगेट करेगी। यहां जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट।

FollowGoogleNewsIcon

PBKS vs MI Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) मौजूदा आईपीएल 2025 के 69वें मैच में आमने-सामने होंगे। पंजाब बनाम मुंबई मैच सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब उनकी नजर शीर्ष दो में जगह बनाने पर है। आगामी मैच दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच होगा और वे इसे जीतने के लिए बेताब होंगे। पंजाब किंग्स फिलहाल 13 मैचों में 17 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले गेम में हार के बाद एक अनिश्चित स्थिति में है। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 206/8 का स्कोर बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, पंजाब किंग्स के गेंदबाज कुल स्कोर का बचाव करने में विफल रहे और मुंबई ने समीर रिजवी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 3 गेंद शेष रहते फिनिशिंग लाइन पार कर ली। पंजाब के विपरीत मुंबई इंडियंस इस गेम में जीत के दम पर आ रही है। उन्होंने अपने पिछले गेम में मुंबई इंडियंस का भी सामना किया और इसे आराम से जीता। पांच बार की चैंपियन ने मुंबई को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करेंगे वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है।

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs MI Pitch Report)

आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर खेला जाना है। इस मैदान की पिच पर इस सीजन में 6 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से अधिकतर मुकाबला हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मैच रहे थे। यहां इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 219 रन है जो पंजाब किंग्स ने बनाया था। जबकि दो मैच ऐसे भी रहे हैं जहां मैच की दोनों पारियों में स्कोर 200 रन के पार गया है। गुजरात-राजस्थान मैच में इस मैदान पर गुजरात टाइटंस ने 210 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान ने कुल 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वहीं पंजाब-राजस्थान मुकाबले में जयुपर के इस ग्राउंड पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में राजस्थान ने भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे लेकिन 10 रनों से मैच गंवा दिया था। आज भी यहां पर बल्लेबाज रनों की बारिश करते नजर आ सकते हैं। खासतौर पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी करना चाहेंगे ताकि उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए और टॉप-2 फिनिश में उनको इसका फायदा मिले। वहीं मुंबई इंडियंस को भी इस मैदान पर फायदा हो सकता है।

End Of Feed