क्रिकेट

PBKS vs MI, Jaipur Weather Update: पंजाब और मुंबई के मुकाबले में मौसम बन सकता है बाधा, जानिए कैसा रहेगा जयपुर के मौसम का हाल

आईपीएल 2025 में आज जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच प्लेऑफ की जंग हो रही है। आइए जानते हैं सोमवार शाम को पिंक सिटी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
PBKS vs MI Jaipur Weather Report and Rain Prediction

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियन्स, जयपुर वेदर अपडेट

PBKS vs MI Jaipur weather Update: आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत हो रही है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए टॉप-2 में रहते हुए सीजन का अंत करने के लिए करो या मरो का है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। दोनों का के लिए यह सीजन का आखिरी लीग मैच है और दोनों के पास टेबल टॉपर बनने के साथ साथ पहले क्वालीफायर के लिए अपना पुख्ता तरीके से दावा पेश करने का शानदार मौका है। इसलिए इस मुकाबले को करो या मरो का माना जा रहा है। जिस टीम को इस मुकाबले में हार मिलेगी उस एलिमिनेटर मुकाबले के जरिए खिताबी जीत का रास्ता तैयार करना पड़ेगा। पंजाब और दिल्ली के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले के बाद आंधी ने कहर बरपाया था। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि जयपुर में आज मौसम कैसा रहेगा? क्या आंधी और बारिश बनेगी दोनों टीमों की राह का रोड़ा?

जयपुर में पड़ रही है भीषण गर्मी

एकुवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में आज भीषण गर्मी है। तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा है। शाम को भी यह स्थिति बनी हुई है। ऐसे में शाम को आंधी और धूल भरी हवाएं चलने की आशंका है। पिछले मैच के बाद भी ऐसा ही हुआ था। मौसम में रात के वक्त उमस भी रहेगी जो बढ़कर 40 तक पहुंच जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए गर्मी और उसम परेशानी के सबब बन सकती है। आंधी की वजह से विजीबिलीटी पर भी असर पड़ेगा।

मौसम विभाग ने जारी किया है यलो अलर्ट

जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी जयपुर सहित सीकर, झुंझुनूं और आसपास के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है, साथ ही आंधी और बारिश के भी आसार हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी शाम 7:15 PM से अगले तीन घंटे के लिए मान्य है। इसी दौरान मैच खेला जाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited