न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के लिए रविचंद्रन अश्विन ने किसे ठहराया दोषी

रविचंद्रन अश्विन
- रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से हैं निराश
- धाकड़ स्पिनर ने शर्मनाक हार के लिए खुद को ठहराया दोषी
- अश्विन ने कहा इस हार से हम लेंगे सबक
मुंबई: भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-3 की हार को निराशाजनक करार करते हुए घरेलू मैदान पर मिली शिकस्त के लिए खुद को दोषी ठहराया। यह पहली बार है जब भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा जबकि पिछले 12 वर्ष से भारत को अपनी सरजमीं पर पराजय नहीं झेलनी पड़ी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार है निराशाजनक अनुभव
अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा,'हमें न्यूजीलैंड से 0-3 की हार का सामना करना पड़ा। मैंने कहीं पढ़ा था कि भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ है। मेरे करियर और अब तक अनुभव में मैं जानता हूं कि जब हम खेलते हैं तो हमारे अंदर इतनी भावनायें नहीं होती हैं। लेकिन यह बहुत ही निराशाजनक अनुभव है जो कि सही शब्द है। पिछले दो या तीन दिन मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं, यह नहीं जान पा रहा।'
अश्विन ने अपने सिर पर ली टीम की हार की जिम्मेदारी
अश्विन ने श्रृंखला में भारत के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि उनके खुद के लचर प्रदर्शन से टीम को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा,'मुझे खुद से बहुत उम्मीद रहती है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो कहता है कि जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैं इस श्रृंखला में मिली हार का बड़ा कारण रहा। मैं निचले क्रम के रन में योगदान नहीं दे सका। एक गेंदबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि गेंदबाज के लिए रन बहुत जरूरी होते हैं। मैंने कई जगहों पर अच्छी शुरुआत की। लेकिन मैंने कुछ मौकों पर इसे गंवा दिया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन यह काफी नहीं था।'
टीम इंडिया इस हार से लेगी सबक
इस अनुभवी खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि टीम श्रृंखला में शर्मनाक हार से सीख लेगी। इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने कहा,'कोई भी अजेय नहीं है इसलिये हारना कोई बुरी बात नहीं है। हमारी पहली गलती यह सोचना है कि हम अजेय हैं। और मैं ऐसा नहीं सोचता। 20 दिन के बाद जब हम चिंतन करेंगे तो हमें स्पष्टता मिलेगी।' अश्विन ने छह पारियों में 41.22 की औसत से केवल नौ विकेट लिए जबकि श्रृंखला में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर तीन विकेट चटकाना रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता, PM मोदी ने दी बधाई

EXPLAINER: भारत अगले राउंड में पहुंचा, जानिए क्या होगा अगर पाकिस्तान ने यूएई से होने वाले मैच का बहिष्कार किया

SL vs HK Highlights: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ICC नहीं मानेगी पीसीबी की डिमांड, मैच रेफरी को हटाने की थी मांग

India vs Pakistan Highlights Asia cup 2025 Hindi: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited