क्रिकेट

रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरा किया मुंबई इंडियनस के लिए दोहरा शतक,सचिन ने दिया स्पेशल गिफ्ट

Rohit Sharma's 200th Match for Mumbai Indian: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को मैदान में उतरते ही एक स्पेशल उपलब्धि हासिल कर ली है। वो आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले तीसरे प्लेयर बने रोहित शर्मा
  • रोहित से पहले विराट कोहली और एमएस धोनी कर चुके हैं ऐसा
  • रोहित मुंबई इंडियन्स से पहले थे डेक्कन चार्जर्स के सदस्य

हैदराबाद: मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली और एमएस धोनी कर चुके हैं। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा मैच 239 मैच खेले हैं। वहीं एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 221 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा को मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने इस स्पेशल उपलब्धि हासिल करने के अवसर पर हिटमैन को 200 नंबर की मुंबई इंडियन्स की जर्सी टीम हडल में भेंट की।

सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा (साभार IPL/BCCI)

200वें मैच में खेली 12 गेंद में 26 रन की पारी

रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत मैच में जीत के लिए 278 लक्ष्य का पीछा करते हुए की। उन्होंने इशान किशन के साथ मिलकर 3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। 66 के स्कोर पर रोहित शर्मा 12 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 3 छक्का जड़ा। रोहित ने 200वें मैच में 216.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

End Of Feed