IPL 2024, Who is Kwena Maphaka: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू करने वाले कौन है क्वेना मफाका

क्वेना मफाका। (फोटो- IPL/BCCI)
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस।
- क्वेना मफाका ने आईपीएल में डेब्यू किया।
- डेब्यू मैच में विकेट लेने में असफल रहे मफाका।
IPL 2024, SRH vs MI, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, Who is Kwena Maphaka: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट में आमने-सामने थी पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबद की टीम। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का युवा और घातक गेंदबाज क्वेना मफाका ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ पारी का पहला ओवर भी डाला। हालांकि, वे अपने पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
महंगे गेंदबाज साबित हुए मुंबई के लिए
17 साल के युवा गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन वे मुंबई इंडियंस के लिए महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 16.50 की इकोनॉमी से 66 रन बनाए। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही वे मुंबई के लिए महंगे गेंदबाज भी बन गए। इससे लसिथ मलिंगा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 58 रन दिए थे। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 57 रन दिए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था कहर
दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका ने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कहर मचाया था। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में उन्होंने 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में जमकर कहर बरपाया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited