क्रिकेट

SA20 Auction: 9 सितंबर को होगी सीजन 4 की नीलामी, 500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

SA20 Auction: दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष खिलाड़ियों सहित दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी एसए20 क्रिकेट लीग के चौथे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन यहां नौ सितंबर को किया जाएगा।
SA20 Auction

एसए 20 ऑक्शन (फोटो- MICapetown instagram)

SA20 Auction: दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी टी20 फ्रेंचाइजी लीग एसए20 के चौथे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। इस नीलामी में दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी में जगह बनाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण और चयन प्रक्रिया

इस बार नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। शुरुआती चरण में 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। समीक्षा प्रक्रिया के बाद सूची घटाकर 541 खिलाड़ियों तक लाई गई। इनमें 300 दक्षिण अफ्रीकी और 241 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी के जरिए छह फ्रेंचाइजी 26 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले सीजन-4 के लिए अपनी 19 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप देंगी।

दक्षिण अफ्रीकी सितारों की मौजूदगी

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम स्थानीय खिलाड़ियों की अगुआई करेंगे। उनके साथ हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल टीम के सदस्य एनरिक नोर्किया, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्जी भी नीलामी का हिस्सा होंगे।इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम से काइल वेरिने, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, टोनी डी जॉर्जी और डेन पैटरसन भी सूची में शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर

नीलामी में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे भी भाग ले रहे हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मुस्तफिजुर रहमान, एलेक्स हेल्स और मोईन अली इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा एसए20 फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टॉम एबेल और पूर्व चैंपियनशिप विजेता एडम रॉसिंगटन, जोर्डन कॉक्स और डेनियल वोरॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए विशेष खंड

सीजन-4 की नीलामी में पहली बार अंडर-23 खिलाड़ियों के चयन के लिए नया खंड जोड़ा गया है। इसमें वे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल होंगे जिनकी उम्र टूर्नामेंट शुरू होने के दिन तक 23 वर्ष होगी। इस श्रेणी में उभरते हुए स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका और एंडिले सिमेलाने पात्र हैं।

नीलामी के नियम और उपलब्ध राशि

कुल 84 उपलब्ध स्थानों को भरने के लिए 70 लाख डॉलर से अधिक की राशि उपलब्ध होगी। इसमें 25 तक विदेशी खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। प्रत्येक टीम में 19 खिलाड़ी होने अनिवार्य होंगे, जिनमें:

कम से कम 9 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

अधिकतम 7 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

2 अंडर-23 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

1 वाइल्डकार्ड खिलाड़ी

शामिल होना जरूरी होगा।

भारत में लाइव प्रसारण

भारतीय प्रशंसक भी इस नीलामी का लुत्फ उठा सकेंगे। नीलामी का सीधा प्रसारण 9 सितंबर को शाम 5 बजे से जियोहॉटस्टार और एसए20 यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा प्रशंसक इसे सभी Betway SA20 सोशल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी देख पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited