क्रिकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया है कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन?

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए शुक्रवार को कहा कि केरल का यह बल्लेबाज पांचवें और छठे नंबर पर पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं करना इसका मतलब यह नहीं है कि वह वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। सैमसन ने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफलता हासिल की है लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी से उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ACC)

टीम की जरूरत के अनुसार फैसला करेंगे कप्तान और कोच

कोटक ने दुबई में संवाददाताओं से कहा,'संजू ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए, टीम की आवश्यकता के अनुसार, कप्तान और मुख्य कोच फैसला करेंगे। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं।'

किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं सैमसन

End Of Feed