क्रिकेट

'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Shreyas Iyer on Leaving KKR: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए कप्तानी में सभी को इंप्रेस किया था और ट्रॉफी भी जिताई थी लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इसके पीछे मीडिया रिपोर्ट्स में कई चर्चाएं की गई इसी बीच अब इस पर अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इशारों-इशारों में केकेआर के मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।

FollowGoogleNewsIcon

Shreyas Iyer on Leaving KKR: आईपीएल 2025 का सीजन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपनी नई टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। अय्यर ने इस सीजन में 604 रन बनाए, औसत 50.3 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। भले ही फाइनल में पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों छह रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अय्यर ने कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूपों में अपनी छाप छोड़ी। अय्यर ने इससे पहले 2024 में केकेआर के लिए कप्तानी में सभी को इंप्रेस किया था और ट्रॉफी भी जिताई थी लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इसके पीछे मीडिया रिपोर्ट्स में कई चर्चाएं की गई इसी बीच अब इस पर अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इशारों-इशारों में केकेआर के मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।

श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी (फोटो- BCCI)

सबसे महंगे खिलाड़ी बने अय्यर

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह फ्रेंचाइज़ी के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश साबित हुआ। अय्यर ने इस भरोसे को सही ठहराया और अपने प्रदर्शन से पंजाब को लगभग खिताब दिला दिया। लंबे समय से ‘अंडरपरफॉर्मर’ मानी जाने वाली टीम को अय्यर ने नई ऊर्जा दी।

कोलकाता से अलग होने के बाद नई शुरुआत

श्रेयस अय्यर को अपने पुराने फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) छोड़नी पड़ी थी, जबकि उन्होंने उन्हें कप्तान के तौर पर तीसरा खिताब दिलाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेंशन के दौरान अय्यर और टीम प्रबंधन के बीच पैसों को लेकर असहमति हुई थी। इसके अलावा भी कुछ कारण थे, जिनसे अय्यर ने नीलामी में उतरने का फैसला किया। नीलामी में उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रवेश किया और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदकर बड़ा दांव खेला।

End Of Feed