क्रिकेट

SL vs BAN 2nd Test: पथुम निसंका ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया दबदबा

Sri Lanka vs Bangladesh 2nd Test Day 2 Highlights: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। इसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दबदबा बना लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

ढाका, 26 जून 2025: पथुम निसंका के लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए। बांग्लांदेश की टीम अपनी पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई थी।

पथुम निसंका (फोटो- AP)

निसंका का शानदार प्रदर्शन जारी

निसंका ने पिछले हफ्ते गॉल में हुए पहले टेस्ट (जो ड्रॉ रहा) में 187 रन की अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे टेस्ट में 238 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से नाबाद 146 रन बनाए हैं।

चांदीमल-निसंका की जोड़ी ने बांधी कमान

निसंका और दिनेश चांदीमल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मजबूत बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। चांदीमल 153 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से सिर्फ सात रन दूर रह गए, लेकिन नईम हसन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में वह विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे। यह पहला मौका था जब चांदीमल 90 से अधिक रन बनाने के बाद आउट हुए।

End Of Feed