क्रिकेट

अजिंक्य रहाणे ने बताया दूसरा टेस्ट जीतने का फॉर्मूला, शार्दूल के लिए सुझाया नया रोल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को एक नया सुझाव दिया है। उन्होंने यह सुझाव शार्दुल को लेकर दी है।
shardul thakur

शार्दुल ठाकुर (साभार-x)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने का मौका है। इस मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी। लेकिन इस बीच अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को एक नया सुझाव दिया है। रहाणे ने इस सुझाव के तहत शार्दुल ठाकुर के लिए नया रोल बताया है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम हो गया है। पहले टेस्ट में गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से किसी अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला था। ऐसे में रहाणे ने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में रखने और उनके लिए नया रोल के बारे में बात की है।

पहले मैच में फीके रहे थे ठाकुर

शार्दुल ठाकुर की बात करें तो पहले टेस्ट में गिल ने उनका पूरा इस्तेमाल नहीं किया था। पहली पारी में शार्दूल ने केवल 6 ओवर की गेंदबाजी की और उसमें 6 से ज्यादा की इकोनॉमी से 38 रन लुटाए। वह पहली पारी में विकेटलेस रहे। दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शार्दूल ने हैरी ब्रूक और बेन डकेट को आउट किया था, लेकिन अब रहाणे ने टीम इंडिया को एक नया सुझाव दिया है।

नई गेंद से गेंदबाजी करें शार्दूल

रहाणे ने कहा कि शार्दूल को जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद से शुरुआत करने के लिए कहा है। पहले मैच में शार्दूल ने ऐसा नहीं किया था। रहाणे ने कहा कि शार्दूल नई गेंद से गेंदबाजी करे जबकि मोहम्मद सिराज पहले बदलाव के तौर पर लाए जाएं। उन्होंने कहा 'ड्यूक बॉल आमतौर पर 10 या 12 ओवर के बाद स्विंग करने लगती है। अगर शार्दुल बुमराह के साथ नई गेंद से गेंदबाज़ी शुरू करें और सिराज एक बदलाव के तौर पर आएं, तो यह बढ़िया रहेगा। मैं चाहता हूं कि शार्दुल को ज़्यादा ओवर फेंकने का मौका मिले। उसे आज़ादी दो, वो तुम्हें ज़्यादा विकेट दिलाएगा।

मुझे लगता है कि ऑलराउंड रोल काफी अहम है। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और विदेशी जमीन पर अच्छी गेंदबाजी भी कर चुके हैं। वह दोनों ओर से गेंद स्विंग करा सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। 5 टेस्ट में उन्होंने 38.33 की औसत से अब तक इंग्लैंड में 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी ठीक काम किया है। 9 पारी में शार्दुल ने 19.77 की औसत से 178 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited