क्रिकेट

ZIM vs SL 3rd T20 Highlights: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में दी जिंबाब्वे को मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

श्रीलंका ने जिंबाब्वे को हरारे में खेले गए तीन मैच की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

FollowGoogleNewsIcon

हरारे: चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे को सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस हारने के बाद जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने कामिल मिश्रा की 43 गेंद में 73 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया। इसके अलावा कुसल परेरा ने 46(26) और कुसर मेंडिस ने 30(17) रन की पारी खेली। पथुम निसंका ने 33(20) रन की पारी खेली। एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंकाई टीम की ये जीत उत्साह बढ़ाने वाली है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Sri Lanka Cricket X)

जिंबाब्वे को लगा शुरुआती झटका

सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जिंबाब्वे के लिए पारी की शुरुआत करने ब्रायन बैनेट और ताड़ीवनाशे मुरुमनी की जोड़ी उतरी। दोनों पहले दो ओवर में तेजी से 22 रन बगैर किसी नुकसान के जोड़ लिए थे। लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने बैनेट को कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। बैनेट 13(8) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पॉवरप्ले में जिंबाब्वे ने बनाए 1 विकेट पर 58 रन

26 के स्कोर पर जिंबाब्वे को पहला झटका लगा। इसके बाग बल्लेबाजी करने आए सीन विलियम्स और मुरुमानी ने मोर्चा संभाला और टीम को 4.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में जिंबाब्वे ने 1 विकेट पर 58 रन बना लिए थे। लेकिन पॉवरप्ले के खत्म होते ही जिंबाब्वे को सीन विलियम्स के रूप में दूसरा झटका लग गया। विलियमसन 23(11) रन बनाकर लेग स्पिनर दसुन हेमंथा की गेंद पर पथिराना के हाथों लपके गए। 65 के स्कोर पर जिंबाब्वे ने दूसरा विकेट गंवाया।

End Of Feed