क्रिकेट

गावस्कर ने फिर छेड़ा भारत-इंग्लैंड सीरीज में पटौदी ट्रॉफी का मुद्दा, उठाए ये सवाल

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बार फिर भारत-इंग्लैंड ट्रॉफी के नाम का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पटौदी मेडल और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इन दोनों दिग्गजों को न बुलाने पर ईसीबी को घेरा है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से पटौदी और एंडरसन-तेंदुलकर की ट्रॉफी का मुद्दा उठाया है। उनका यह सवाल कुछ हद तक जायज भी है। पहले ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर कर दिया गया था। विवाद बढ़ने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि जीते हुए कप्तान को पटौदी ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा, लेकिन मामला तब फंसा जब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था, जबकि भारत ने दूसरा और पाचवां टेस्ट जीता था जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी विवाद (साभार-X)

गावस्कर ने उठाया अनदेखी करने का मामला

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स्टार से बातचीत के दौरान कहा कि प्रेजेंटेशन के समय वहां पटौदी परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले का कोई मतलब नहीं रहा कि जीतने वाली टीम के कप्तान को पटौदी ट्रॉफी दी जाएगी, क्योंकि सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया।

End Of Feed