क्रिकेट

WTC Final 2027: आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचेगी वर्ल्ड चैंपियन द.अफ्रीका

WTC 2027 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की अभी शुरुआत ही हुई है और अभी से इसे लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आकाश चोपड़ा ने इसके फाइनल को लेकर बड़ी बात कह दी है। उनके मुताबिक चैंपियन टीम द.अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचेगी।
south africa test team icc

द.अफ्रीका टेस्ट टीम (फोटो- ICC)

WTC 2027 Final: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने का मौका दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा है। चोपड़ा के अनुसार, श्रीलंका का कार्यक्रम उन्हें बेहतर स्थिति में लाता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को कठिन दौर से गुजरना होगा।

श्रीलंका की शानदार शुरुआत और अनुकूल कार्यक्रम

श्रीलंका ने इस चक्र की अच्छी शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने पहला टेस्ट ड्रॉ कराया और फिर दूसरे टेस्ट में पारी और रन से बड़ी जीत दर्ज की। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि श्रीलंका का घरेलू कार्यक्रम बेहद अच्छा है — जहां वे भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की मेजबानी करेंगे।उनका मानना है कि बाहरी दौरों में भी श्रीलंका वेस्टइंडीज और पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, जबकि न्यूजीलैंड में कठिनाई आने की संभावना है।

2023 में चूका था सुनहरा मौका

चोपड़ा ने याद दिलाया कि 2023 में श्रीलंका के पास WTC फाइनल में पहुंचने का शानदार अवसर था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने थे, लेकिन वे दोनों मैच हार गए। पिछले 2023-25 चक्र में श्रीलंका छठे स्थान पर रहा और उनकी जीत प्रतिशत 38.46 थी।

दक्षिण अफ्रीका के सामने कठिन राह

आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के कार्यक्रम को लेकर कहा कि उनके घरेलू मैच आसान नहीं होंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों का सामना करना होगा, जबकि केवल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपेक्षाकृत आसान रहेगी।बाहरी दौरों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका का दौरा करना है — तीनों ही सब-कॉन्टिनेंट सीरीज हैं, जहां स्पिन गेंदबाज़ी हावी रहती है। चोपड़ा का मानना है कि इन परिस्थितियों में अफ्रीकी टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

चुनौतीपूर्ण सफर की शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका मौजूदा WTC चैंपियन है, जिसने 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर टेस्ट मेस जीती थी। लेकिन अगले फाइनल तक का सफर आसान नहीं होगा। उन्हें घरेलू मैदान पर मजबूत टीमों को हराना होगा और साथ ही विदेशी दौरों पर स्पिन-प्रधान परिस्थितियों में खुद को ढालना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited