क्रिकेट

IND vs SL: इंजन चेंज हुआ है, बोगियां सेम है, पहले टी20 मुकाबले से पहले कप्तानी पर बोले सूर्यकुमार यादव

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने विराट, रोहित और जडेजा की अनुपस्थिति में टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की है।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार से हो जाएगा। इसके साथ ही नए कप्तान और कोच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव से जब कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के जाने के बाद अब टीम किस माइंडसेट से उतरेगी इस बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'इंजन चेंज हुआ है, बोगियां सेम है।

सूर्यकुमार यादव (साभार-ICC)

कप्तान नहीं लीडर बनना है

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि उन्हें भी उनकी तरह लीडर बनना है, कप्तान नहीं। दोनों में बहुत फर्क होता है। लीडर ग्रुप के बीच खड़ा होकर लोगों को रास्ता दिखाता है। कैसे खेलना है ये टी20 क्रिकेट और कैसे जीतना है?

यही मैंने उनसे सीखा है। वही ट्रेन आगे चलेगी। खाली इंजन चेंज हुआ है खाली, बोगियां सेम है। इसके अलावा उन्होंने रियान पराग के एक्स फैक्टर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें हाई रेट करता हूं। उनमें एक एक्स फैक्टर है और बाकी चीजें छोड़कर उनको उसी पर काम करना होगा।

End Of Feed