क्रिकेट

SL-W vs PAK-W Womens Asia Cup 2024 Toss Update: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Chamari Athapaththu vs Nida Dar: महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में चमारी अटापट्टू की कप्तानी टीम श्रीलंका और निदा डार की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम उतरेगी।
pak w vs sl w

श्रीलंका वुमन बनाम पाकिस्तान वुमन (फोटो- ICC/X)

Who Won The Toss Today, slw vs pakW, Sri Lanka Womens Team vs Pakistan Womens Team Toss Live: महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) में आज (26 जुलाई 2024) श्रीलंका महिला टीम का सामना पाकिस्तान महिला टीम से होगा। यह मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी चमारी अटापट्टू की कप्तानी में उतरेगी वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की कमान निदा डार के पास होगी। इस मैच को जो भी टीम जितेगी वह भारत के खिलाफ रविवार को खिताबी मुकाबला खेलेगी।

श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम टॉस टाइम (slw vs pakw Match Toss Time)

- 6:30 PM

श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम स्टेडियम (slw vs pakw Match Venue)

- रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला

श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम में किसने जीता टॉस (SL W vs PAK W Toss Winner)

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (SL W vs PAK W Playing 11)

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

श्रीलंका महिला ( प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited