क्रिकेट

T20 Tri Series UAE vs AFG Highlights: आखिरी लीग मुकाबले में उलटफेर का शिकार होने से बचा अफगानिस्तान, यूएई को दी 4 रन से मात

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले अफगानिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान आखिरी गेंद पर 4 रन के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुई। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 से पहले शारजाह में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान उलटफेर का शिकार होने से बच गई। मैच की आखिरी गेंद पर हार जीत का फैसला हुआ। अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 171 रन के लक्ष्य को यूएई की टीम हासिल नहीं कर सकी। यूएई 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए यूएई को 17 रन बनाने थे। पिच पर मौजूद हर्षित कौशिक और आसिफ खान शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ले आए लेकिन दहलीज पार कराने से चूक गए और अफगानिस्तान ने रोमांचक अंदाज में यूएई के जबड़े से जीत छीन ली और 4 रन के करीबी अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

फरीद अहमद के फेंके 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर आसिफ खान ने चौका और छक्का जड़कर 10 रन बटोर लिए। इसके बाद तीसरी गेंद पर 2 रन भी चुरा लिए। अंतिम तीन गेंद पर जीत के लिए यूएई को 5 रन और बनाने थे ऐसे में फरीद अहमद ने शानदार वापसी करते हुए चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन और मैच को टाई कराने के लिए 4 रन की दरकार थी ऐसे में फरीद अहमद ने आसिफ खान को बोल्ड करके अफगानिस्तान की जीत का परचम लहरा दिया। आसिफ खान 28 गेंद में 40 रन बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। फरीद ने आखिरी ओवर में 12 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।

अफगानिस्तान ने बनाए 170/4 रन

कप्तान राशिद खान के बगैर इब्राहिम जादरान की कप्तानी में खेलने उतरी अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी 72 गेंद में की। 12वें ओवर की आखिरी गेंदपर मोहम्मद फारूके ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। गुरबाज 40(38) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान की भी हैदर अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 48(35) रन बनाए। दो विकेट दो गेंद पर गंवाने के बाद मोहम्मद इशाक सिमरजीत सिंह की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए। इसके बाद करीम जन्नत और गुलबदीन नाइब ने आगे बढ़ाया। जन्नत 28 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में नाइब ने 20 और अजमतउल्लाह उमरजई ने 14 रन की पारी खेली। हैदर अली ने यूएई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

End Of Feed