Major League Cricket: हेड ने इस बार इस टीम को दिया हेडेक, तूफानी पारी खेल जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

ट्रेविस हेड टीम के साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो- Major League Cricket Twitter)
Major League Cricket 2024, Washington Freedom vs MI New York: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। हेड ने मेजर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडिया फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा लीग में लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 33 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 163.63 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने अच्छी शुरुआत की। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
नाइटराइडर्स के खिलाफ चला था बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला एमआई न्यूयॉर्क से पहले लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जमकर गरजा था। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हेड ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 32 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 168.75 रेट से 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली थी। यह उनका मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक था। इससे पहले उनका बल्ला शांत रहा था।
टॉप-5 स्कोरर की लिस्ट में हेड
वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलने वाले ट्रेविस हेड टॉप-5 स्कोरर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। लीग के शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर टॉप-5 स्कोरर की लिस्ट में जगह बना ली है। उन्होंने पांच मैचों में 168.75 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वे चौथे नंबर पर पहुंच गए है। वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 4 मैचों में 209 रन बनाकर टॉप पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता, PM मोदी ने दी बधाई

EXPLAINER: भारत अगले राउंड में पहुंचा, जानिए क्या होगा अगर पाकिस्तान ने यूएई से होने वाले मैच का बहिष्कार किया

SL vs HK Highlights: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ICC नहीं मानेगी पीसीबी की डिमांड, मैच रेफरी को हटाने की थी मांग

India vs Pakistan Highlights Asia cup 2025 Hindi: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited