Who Won Yesterday Cricket Match (9 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड,चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल कल का मैच कौन जीता
IND vs NZ, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 74 रन की कप्तानी और श्रेयस अय्यर की 48 रन की पारियों की बदौलत 4 विकेट रहते हासिल कर लिया और रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अंत में केएल राहुल रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया का ये लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। जानिए कैसा रहा चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले के पल पल का हाल?
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी। चोटिल मैट हेनरी की जगह टीम में नाथन स्मिथ को मौका दिया गया। वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
विल यंग-रचिन ने दी न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। 7 ओवर में दोनों ने मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों की जोड़ी भारत के लिए खतरा बनती दिख रही थी। ऐसे में कप्तान रोहित में वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थमा दी। वरुण ने कप्तान रोहित को निराश नहीं किया और आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को एलबीडब्लू करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। यंग 15(23) रन बनाकर पवेलियन लौटे। 57 के स्कोर पर पहला झटका न्यूजीलैंड को लगा।
कुलदीप यादव ने दिए दोहरे झटके
यंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने अनुभवी केन विलियमसन आए। विलियमसन और रचिन ने टीम को 10 ओवर में 69 रन तक एक विकेट के नुकसान पर पहुंचाया। ऐसे में रोहित ने गेंद कुलदीप यादव के हाथों में थमा दी। कुलदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को गुगली से गच्चा देकर बोल्ड कर दिया। रवींद्र 37(29) रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कुलदीप ने अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन का कैच अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में लपक लिया। विलियमसन अपने वनडे करियर के संभवत: आखिरी मुकाबले में 11(14) रन बना सके।
मिचेल-लैथम की जोड़ी ने संभाली पारी, पहुंचा 100 के पार
कुलदीप के दिए दोहरे झटकों की वजह से न्यूजीलैंड की टीम 12.2 ओवर में 75 रन पर 3 विकेट गंवाकर बैकफुट में नजर आने लगी। ऐसे में डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद 108 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को एलबीडब्लू करके पनप रही इस साझेदारी को तोड़ दिया और कीवी टीम को चौथा झटका दिया। लैथम 14(30) रन बनाकर आउट हुए।
फिलिप्स-मिचेल ने पहुंचा 150 के पार
लैथम के आउट होने के बाद एक छोर पर डेरिल मिचेल टिके रहे। मिचेल को दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। संघर्ष करते हुए कीवी टीम 34.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंची। पांचवें विकेट के लिए मिचेल और फिलिप्स ने 79 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। ये साझेदारी भी बड़ी नहीं हो सकी। 165 के स्कोर पर फिलिप्स को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। फिलिप्स 34(52) रन बना सके।
मिचेल बने संकटमोचक जड़ा अर्धशतक
फिलिप्स के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक 91 गेंद पर एक चौके की मदद से पूरा किया। दूसरे छोर से उन्हें माइकल ब्रेसवेल का साथ मिला। दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड को 44.4 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 211 के स्कोर पर मिचेल 63(101) रन बनाकर शमी की गेंद पर कैच दे बैठे।
बेसवेल ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
डेरिल मिचेल के आउट होने के बाद ब्रेसवेल ने अंत तक मोर्चा संभाला रखा। उन्होंने आतिशी अंदाज में अपना अर्धशतक 39 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। कप्तान मिचेल सेंटनर 8 रन बनाकर रन विराट के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। पारी की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड ने 250 रन का आंकड़ा पार किया। न्यूजीलैंड 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रहा। माइकल ब्रेसवेल 53(40) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने लिए। वहीं एक-एक सफलता मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को मिली।
रोहित और गिल ने दी टीम इंडिया को आतिशी शुरुआत
जीत के लिए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर टीम इंडिया का खाता खोला। दोनों ने 7.2 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले के 10 ओवर में भारत ने बगैर किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा पहली बार पचास रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं। इसके बाद रोहित और गिल ने टीम को 16.6 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। पहले विकेट के लिए रोहित-गिल ने 102 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरा की।
फिलिप्स के करिश्माई कैच ने गिल को भेजा पवेलियन, विराट रहे नाकाम
18 ओवर में टीम इंडिया ने बगैर किसी नुकसान के 103 रन बना लिए थे। ऐसे में कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर शॉर्ट एक्स्ट्राकवर पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने करिश्माई कैच लपक लिया। शुभमन गिल 31(50) रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर गच्चा खाकर एलबीडब्लू हो गए। विराट 1(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट ने फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ अपील की लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला नहीं बदला।
दबाव में बिखरे रोहित शर्मा
शुभमन गिल और विराट कोहली के जल्दी जल्दी आउट होने के बाद कीवी स्पिनर्स ने दबाव बनाने की कोशिश की। रचिन रवींद्र और माइकल ब्रेसवेल ने रन गति को रोकने की कोशिश की। ऐसे में रोहित शर्मा दबाव में आ गए और उन्होंने 27वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे निकलकर छक्का जड़ने की कोशिश की और गच्चा खा गए। विकेटकीपर टॉम लैथम ने गिल्लियां बिखरने में देरी नहीं की और रोहित को 74(83) रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अय्यर-अक्षर ने पहुंचाय 150 के पार
26.1 ओवर में 123 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आने लगी ऐसे में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 150 रन के पार 32.5 ओवर में पहुंचा दिया। अय्यर ने इस दौरान आक्रामक रुख अपनाया और अक्षर पटेल ने एंकर की भूमिका अदा की। दोनों ने 38 ओवर तक टीम इंडिया को 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन तक पहुंचा दिया। अय्यर 48 और अक्षर 22 रन बनाकर खेल रहे थे। 72 गेंद में जीत के लिए भारतीय टीम को 69 रन बनाने थे। ऐसे में ब्रेक के बाद अय्यर का ध्यान भंग हो गया और वो रचिन रवींद्र के हाथों मिचेल सेंटनर की गेंद कैच दे बैठे। अय्यर48(62) रन बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। 183 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। अय्यर-अक्षर के बीच 61 (75) रन की साझेदारी हुई।
अक्षर को ब्रेसवेल ने भेजा पवेलियन
अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल को केएल राहुल का साथ मिला। राहुल के पिच पर आते ही अक्षर ने अटैकिंग रोल अपना लिया और शानदार छक्का सेंटनर की गेंद पर मिड विकेट की दिशा में जड़कर दबाव कम कर दिया। अक्षर और राहुल ने मिलकर टीम को 40.5 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में कैच दे बैठे। उन्होंने 29(40) रन बनाए। अक्षर के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
जडेजा राहुल ने दिलाई जीत
जडेजा के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। लेकिन 241 के स्कोर पर पांड्या काइल जैमीसन की गेंद पर उनके ही हाथों फॉलो थ्रू में कैच दे बैठे। वो 18(18) रन बना सके। अंत में जीत की औपचारिकता रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की जोड़ी ने पूरी कर दी। केएल राहुल 34(33) और रवींद्र जडेजा 9(6) रन बनाकर नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के लिए विजयी चौका जड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता, PM मोदी ने दी बधाई

EXPLAINER: भारत अगले राउंड में पहुंचा, जानिए क्या होगा अगर पाकिस्तान ने यूएई से होने वाले मैच का बहिष्कार किया

SL vs HK Highlights: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ICC नहीं मानेगी पीसीबी की डिमांड, मैच रेफरी को हटाने की थी मांग

India vs Pakistan Highlights Asia cup 2025 Hindi: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited