क्रिकेट

इंग्लैंड का कर देते सूफड़ा साफ अगर डेब्यू करता यह खिलाड़ी, योगराज सिंह न उठाए टीम सेलेक्शन पर सवाल

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 1-2 से पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में सफल रही थी, लेकिन युवराज सिंह के पिता का मानना है कि हम इंग्लैंड का सूफड़ा साफ कर सकते थे, लेकिन हमने प्लेइंग इलेवन चुनने में गलती कर दी।

FollowGoogleNewsIcon

टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में धमाकेदार आगाज किया। न केवल बैट से बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी उन्होंने क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को चौंका दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिकेट पंडितों का मानना था कि इंग्लैंड आसानी से यह सीरीज अपने नाम कर लेगी। लेकिन युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के नाक में दम कर दिए। अगर कुछ मौकों पर हम संभल गए होते तो गिल अपने पहले ही दौरे पर इतिहास रच सकते थे।

शुभमन गिल (साभार-X Gill)

2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की हालिया टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने जिस तरह से वापसी की थी, वह इस टीम के स्ट्रैंथ को दर्शाती है। इस दौरे पर भारत ने एजबेस्टन में पहली जीत भी दर्ज की और 2-1 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ किया था और 5वें टेस्ट में उसने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया था।

End Of Feed