क्रिकेट

ZIM vs SL 2nd T20I Highlights: जिंबाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में रौंदकर की सीरीज में वापसी, सिकंदर रजा के सिर सजा जीत का सेहरा

जिंबाब्वे ने हरारे में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 5विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच में गेंदबाजों की दबदबा रहा जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा केे सिर पर जीत का सेहरा सजा।

FollowGoogleNewsIcon

हरारे: मेजबान जिंबाब्वे ने श्रीलंका को हरारे में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट के अंतर से पटखनी देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम जिंबाब्वे की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ताश पत्तों की तरह 17.4 ओवर में 80 रन पर ढर गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 81 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत का सेहरा 11 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले कप्तान सिकंदर रजा के सिर पर सजा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट Zimbabwe Cricket X)

जिंबाब्वे के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए श्रीलंकाई बल्लेबाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी और ब्रैड इवांस ने पॉवरप्ले में ही श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया। पावरप्ले में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 37 रन गया। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए संभलना मुश्किल होता गया। निचले क्रम में छठे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी कप्तान चरिथ असलंका और दसुन शनाका के बीच हुई। दोनों स्कोर को 64 रन तक ले गए। शनाका के आउट होने के बाद एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई। शनाका (15) और असलंका(18) रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरी टीम 17.4 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे कम स्कोर है। जिंबाब्वे सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस सबसे सफल रहे। दोनों ने 3-3 विकेट लिए।

जिंबाब्वे ने 14.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

81 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की शुरुआत भी खराब रही। 20 के स्कोर पर मुरुमनी(17) दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सीन विलियमस भी खाता नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा भी चमीरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ब्रायन ब्रेनेट 19(23) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 53 के स्कोर पर जिंबाब्वे को चौथा झटका लगा। चौथे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जिंबाब्वे एक विकेट और लेकिन छोटी-छोटी साझेदारी करके टीम जीत की दहलीज 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर पार करने में सफल रही। दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक विकेट बुनिरा फर्नांडो और महीष तीक्ष्णा के हाथ लगा। रियान बर्ल 20 और ताशींगा मुसकीवा 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

End Of Feed