20 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के खिलाफ आज लखनऊ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
20 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के लीग का आखिरी राउंड चल रहा है। शनिवार को एक और डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला दिल्ली में दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता से ज्यादा लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीं, ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया टीम को हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप में लगातार अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स, ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम। (फोटो- IPL/BCCI और Sai Twitter)
केकेआर का आज होगा लखनऊ से सामना
आईपीएल के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला लीग का आखिरी मुकाबला है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, लेकिन लखनऊ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लखनऊ की टीम 13 मैचों में 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता की टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।
ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां कोरिया के मजबूत टीम को हराकर तीरंदाजी विश्वकप में लगातार अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। भारत के इस जोड़ी ने अंताल्या में विश्व कप के पहले चरण में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने दूसरे चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा और कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 156-155 से पराजित किया।
पाक हॉकी कोच ने छोड़ा पद
पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन ने पिछले 12 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एकमैन ने पिछले साल पाकिस्तान की हॉकी टीम का कोच पद संभाला था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्य कोच पद छोड़ने की घोषणा की। नीदरलैंड्स के रहने वाले एकमैन पिछले साल के आखिर में वेतन विवाद के कारण स्वदेश लौट गए थे, लेकिन उन्होंने बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण पद नहीं छोड़ा था। कोई समाधान नहीं होने के कारण उन्होंने आखिर में इस्तीफा दे दिया। एकमैन ने जिस समय पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को अपना इस्तीफा भेजा, उसी समय नीदरलैंड के रहने वाले अन्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस पाकिस्तान पहुंचे। वह रविवार को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ मस्कट के लिए रवाना होंग, जहां पाकिस्तान की टीम एशिया जूनियर कप में भाग लेगी।
ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। बूथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले जिनमें से दो मैचों में वह कप्तान भी रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच शतक लगाए। वह 1960 के दशक के शुरुआती वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.21 की औसत से 1773 रन बनाए।
साई के कोच के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोललगांव स्थित प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने केंद्र के प्रभारी और तैराकी कोच मृणाल बासुमतारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साई की विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत दर्ज करने वाली अधिकतर खिलाड़ी नाबालिग लड़कियां हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को पलटन बाजार स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। साई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘ साई यौन उत्पीड़न के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलता है और इस मामले में भी उसी का पालन किया जाएगा ताकि हमारे खिलाड़ियों को न्याय मिल सके।’