स्पोर्ट्स

20 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: लखनऊ की नजर प्लेऑफ पर, ओजस और ज्योति सुरेखा ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

20 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के खिलाफ आज लखनऊ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

20 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के लीग का आखिरी राउंड चल रहा है। शनिवार को एक और डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला दिल्ली में दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता से ज्यादा लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीं, ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया टीम को हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप में लगातार अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स, ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम। (फोटो- IPL/BCCI और Sai Twitter)

केकेआर का आज होगा लखनऊ से सामना

आईपीएल के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला लीग का आखिरी मुकाबला है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, लेकिन लखनऊ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लखनऊ की टीम 13 मैचों में 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता की टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।

ओजस और ज्योति ने कोरिया की टीम को हराया

ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेनम की भारत की मिश्रित टीम जोड़ी ने अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां कोरिया के मजबूत टीम को हराकर तीरंदाजी विश्वकप में लगातार अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। भारत के इस जोड़ी ने अंताल्या में विश्व कप के पहले चरण में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने दूसरे चरण में भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा और कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 156-155 से पराजित किया।

End Of Feed