स्पोर्ट्स

21 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: बेंगलोर को आज हर हाल में जीतना होगा मुकाबला, शरत कमल ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में किया विजयी आगाज

21 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के लीग के आखिरी मुकाबले यानी 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात से ज्यादा महत्वपूर्ण बेंगलोर के लिए है।
Sports Today News, TATA IPl 2023, RCB vs GT

आरसीबी के खिलाड़ी और शतर कमल। (फोटो- IPL/BCCI और शरत कमल के ट्विटर से)

21 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के लीग मुकाबले का आखिरी मैच रविवार को शाम 7.30 बजे से खेल जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलोर को इस मुकाबले में दम दिखाना होगा। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और बेंगलोर को पहले ऑफ में पहुंचने के लिए आज के मुकाबले में अच्छे रनरेट से जीतना होगा। वहीं, सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इसके अलावा भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की।

बेंगलोर का आज होगा गुजरात से सामना

आईपीएल के 70वें और लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात से ज्यादा बेंगलोर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बेंगलोर को इस मुकाबले में अच्छे रनरेट से जीतना होगा, तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे। बेंगलोर की टीमू 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंक के साथ टेबल में टॉप पर बरकरार है।

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शरत ने जीत से किया आगाज

भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की। विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 170वें स्थान के ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डेविड सेर्डारोग्लू को पहले दौर के मुकाबले में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी। एकल प्रतियोगिता में भारत के अन्य खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा भी रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। मानुष शाह और हरमीत देसाई शनिवार को अपने शुरुआती मैच हार गए थे। श्रीजा अकुला ने इटली की निकोल अर्लिया के खिलाफ शुरुआती दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

अल सल्वाडोर में फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़, नौ लोगों की मौत

सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है। फर्स्ट ऐड ग्रुप रेस्क्यू कमांडोज के प्रवक्ता कार्लोस फ्युंटेस ने बताया, ‘हम नौ लोगों के मरने की पुष्टि कर सकते हैं जिनमें सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हमने 500 से अधिक लोगों का उपचार किया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है।’

गिरोड की हैट्रिक से एसी मिलान ने सेम्पडोरिया को हराया

चैंपियन्स लीग में शिकस्त के बाद वापसी करते हुए एसी मिलान ने निचली लीग में खिसक चुके सेम्पडोरिया को सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में 5-1 से हराकर अगले सत्र में होने वाली यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावना मजबूत की। ओलीवर गिरोड ने सिरी ए में अपनी पहली हैट्रिक बनाई जबकि राफेल लियो और ब्राहिम डियाज ने भी गोल दागे। सेम्पडोरिया की ओर से एकमात्र गोल फाबियो क्वाग्लियारेला ने किया। इस जीत से एसी मिलान की टीम चौथे स्थान पर चल रहे लाजियो से सिर्फ एक जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे इंटर मिलान से दो अंक पीछे रह गई है। शीर्ष चार टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी।

आर्सेनल की हार से मैनचेस्टर सिटी का ईपीएल खिताब पक्का

मैनचेस्टर सिटी का शनिवार को दूसरे स्थान पर चल रहे आर्सेनल की नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ 0-1 की हार के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार तीसरा खिताब जीतना तय हो गया। सिटी का 143 साल के अपने इतिहास में यह ईपीएल का नौवां खिताब है। सिटी की नजरें अब मौजूदा सत्र में तीन बड़े खिताब जीतकर हैट्रिक बनाने पर टिकी है। आर्सेनल की हार से सिटी को अंक तालिक के शीर्ष पर चार अंक की अजेय बढ़त हासिल हो गई है। सिटी के 35 मैच में 85 जबकि आर्सेनल के 37 मैच में 81 अंक हैं। आर्सेनल के खिलाफ नॉटिंघम फॉरेस्ट की ओर से एकमात्र गोल ताइवो एवोनियी ने 19वें मिनट में किया।

भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहा: रिंकू

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के निराशाजनक इंडियन प्रीमियर लीग अभियान में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं और अभी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे। मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस पर केकेआर की जीत में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू आईपीएल 2023 में अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में उभरे। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावेदार बताया। रिंकू ने शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ केकेआर की एक रन की हार के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस तरह के सत्र से किसी को भी बहुत अच्छा लगेगा, लेकिन मैं अभी इतनी दूर तक नहीं सोच रहा हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना जाएगा।’

विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने इटैलियन ओपन जीता

एलेना रिबाकिना ने शनिवार को यहां इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने यूक्रेन की एनहेलिना कालिनिना के दूसरे सेट की शुरुआत में बाएं जांघ की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर खिताब जीता। कालिनिना ने चोट के कारण जब मुकाबले से हटने का फैसला किया उस समय रिबाकिना 6-4, 1-0 से आगे चल रही थी। वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में रविवार को होल्गर रूने का सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा। बीस साल के रूने ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कास्पर रूड को सेमीफाइनल में 6-7 (2), 6-4, 6-2 से हराया, जबकि मेदवेदेव ने स्टीफानोस सितसिपास को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। शनिवार को मुकाबले वर्षा से प्रभावित रहे।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited