स्पोर्ट्स

11 June 2023 सुर्खियां खेल की: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारतीय टीम का सपना, मैनचेस्टर सिटी ने जीता चैंपियन्स लीग का खिताब

11 June 2023 सुर्खियां खेल की: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया। वहीं, रोड्री के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

FollowGoogleNewsIcon

11 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। भारतीय टीम के सपने को इस बार ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा है। लंदन के द ओवल पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले 2019-2021 सीजन में न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए, जबकि रवींद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, रोड्री के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। स्पेन के रोड्री ने इस्तांबुल के अतातुर्क ओलिमपियाट स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में किया और मैनचेस्टर सिटी को पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का शीर्ष खिताब दिलाया। इसके अलावा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और रवि ने माले में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में क्रमश: महिला और पुरुष एकल के खिताब जीते।

विराट कोहली और जीत का जश्न मनाते हुए सिटी के खिलाड़ी। (फोटो- AP और मैनचेस्टर सिटी के ट्विटर से)

भारत को जीत के लिए दिखाना होगा दम

लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले के पांचवें दिन भारत की टीम जीत के करीब बढ़ रही है। टीम इंडियां को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए 238 रन की जरूरत है। मैच के पांचवें दिन 164 रन और 3 विकेट से आगे दूसरी पारी को खेलना शुरू किया। टीम ने 55 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वे 103 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि केएस भरत 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए। वे 49 रन पर आउट हो गए, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को हराकर जीता पहला खिताब

रोड्री के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। स्पेन के रोड्री ने इस्तांबुल के अतातुर्क ओलिमपियाट स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में किया और मैनचेस्टर सिटी को पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का शीर्ष खिताब दिलाया। टीम के मैनेजर पेप गुआर्डियोला ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा, ‘यह किस्मत में लिखा था। यह हमारा है।’ अबु धाबी के शेख मंसूर बिन जायेद अल नाहयान ने 15 साल पहले सिटी को रातों रात दुनिया के सबसे अमीर क्लबों की श्रेणी में शामिल कर दिया था लेकिन इसके बावजूद टीम को चैंपियन्स लीग का खिताब जीतने में लंबा समय लग गया। गुआर्डियोला की टीम के लिए यह अंतिम मोर्चा था। टीम ने मौजूदा सत्र में प्रीमियर लीग और एफए कप के खिताब जीतने के बाद खिताबी हैट्रिक पूरी की। इस खिताबी जीत से गुआर्डियोला का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कोच का दावा भी मजबूत हुआ है। यह उनका तीसरा चैंपियन्स लीग खिताब और 30वां बड़ा खिताब है। गुआर्डियोला ने दूसरी बार सत्र में खिताबी हैट्रिक पूरी की है। इससे पहले 2009 में वह बार्सीलोना के साथ ऐसा कर चुके हैं।

End Of Feed