स्पोर्ट्स

French Open Final: जोकोविच की नजर 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर, अब फाइनल में इस खिलाड़ी से होगा सामना

French Open 2023 Final: फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच का सामना नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा। यह मुकाबला जोकोविच के लिए काफी अहम है। अगर वे इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं तो वे दुनिया के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बने जाएंगे। वर्तमान में वे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।
Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच।

French Open 2023 Final: दुनिया के पूर्व नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की नजर 23वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच का रविवार को होने वाले खिलाड़ी मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड से सामना होगा। टेनिस ग्रैंड स्लैम में लंबे समय तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ नोवाक जोकोविच की बादशाहत रही है। जोकोविच के नाम 22 ग्रैंड स्लैम है और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब के मामले में नडाल के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। रोलां गैरां के बादशाह माने जाने वाले नडाल चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है तो वहीं फेडरर खेल को अलविदा कह चुके है। टेनिस जगत के ओपन दौर में नडाल और जोकोविच से ज्यादा खिताब सिर्फ सेरेना विलियम्स के नाम है। उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते है। अमेच्योर दौर में यह रिकॉर्ड मार्ग्रेट कोर्ट के नाम है, जिन्होंने 24 खिताब अपने नाम किए है।

WTC Final: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस मामले में दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा

सेमीफाइनल में नंबर-1 को दी पटखनी

नंबर-1 पर लंबे समय तक कब्जा जमाने वाले नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाफ जोकोविच ने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-1 स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों में मात दी थी। पहले सेट में जोकोविच ने अल्कारेज को 6-3 से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में अल्कारेज ने वापसी करते हुए जोकोविच को रोमांचक मुकाबले में 7-5 से मात देकर बढ़त को 1-1 से बराकर कर दिया। तीसरे सेट में जोकोविच ने एक बार फिर वापसी करते हुए अल्कारेज को 6-1 से हराया और फिर से 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। चौथे सेट में जोकोविच ने बिना कुछ सोचे अल्कारेज पर शुरू से हावी रहे और 6-1 से शिकस्त देकर अल्कारेज को बाहर का रास्ता दिखाया।

WTC Final: सिराज के बाउंसर को नहीं पढ़ पाए कैमरून ग्रीन, चोट से कराहते नजर आए , देखें Video

कैस्पर रूड से कभी नहीं हारे जोकोविच

दुनिया के पूर्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच का कैस्पर रूड के खिलाफ पलड़ा काफी मजबूत है। नोवाक जोकोविच और कैस्पर रूड चार बार आमने--सामने हो चुके हैं, लेकिन जोकोविच कभी नहीं हारे हैं। हर बार जोकोविच को जीत मिली है। वहीं, किसी भी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जोकोविच और कैस्पर रूड दूसरी बार आपस में भिड़ेंगे। फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले से पहले पिछले साल 2022 में एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में भिड़े थे। इस मुकाबले में कैस्पर रूड के खिलाफ जोकोविच को लगातार सेट में जीत हाासिल की थी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited