स्पोर्ट्स

US Open 2025: भारत के युकी भांबरी का अमेरिकी ओपन में धमाल, करियर के बेस्ट प्रदर्शन के साथ डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे

Yuki Bhambri In US Open 2025 Men's Doubles Semi-Final: भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के युकी भांबरी अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी यूएस ओपन सेमीफाइनल में पहुंची (Instagram/YukiBhambri)

भांबरी और वीनस ने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिच और राजीव राम को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। इससे पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के केविच क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज को मात दी थी।

तैतीस वर्ष के भांबरी चोटों से परेशान रहने के बाद एकल छोड़कर युगल पर फोकस कर रहे हैं । दुनिया के पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी भांबरी का सीनियर ग्रैंडस्लैम में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने जियो हॉटस्टार से कहा, "यह बहुत ही रोमांचक अनुभव था। मैं काफी भावुक हो रहा हूं। मुझे खुशी है कि इतना कठिन मैच हम जीत सके। हमारी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी काफी अनुभवी थी और उनके खिलाफ जीतना बहुत बड़ी बात है।"

End Of Feed