टेक एंड गैजेट्स

Amazon ला रहा है प्रीमियम फीचर्स वाला AR Glasses, Meta और Xiaomi को मिलेगी सीधी टक्कर

पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्ट ग्लास का क्रेज तेजी से बढ़ा है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी अब इस दिशा की तरफ बढ़ रही है। कंपनी जल्द ही अपने फैंस के लिए स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो Amazon Smart Glasses में कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Amazon Smart Glass: पिछले कुछ समय में दुनियाभर की टेक दिग्गज कंपनियों के बीच में पिछले कुछ समय में स्मार्ट ग्लास को लेकर प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ी है। टेक एन्थ्यूजिस्ट यूजर्स के बीच में भी स्मार्ट ग्लास को लेकर क्रेज बढ़ा है। हाल ही में मेटा और शॉओमी जैसी कंपनियों ने अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं। अब इस कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का भी नाम जुड़ने वाला है। अमेजन बहुत जल्द मार्केट में Augmented Reality Glass को लॉन्च कर सकता है। अमेजन का एआर ग्लास कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट जल्द लॉन्च कर सकती है स्मार्ट ग्लास।(फोटो क्रेडिट-Digit)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन के अपकमिंग स्मार्ट ग्लास का कोड नेम ‘Jayhawk’ है। इसमें कंपनी अपने फैंस को कॉलिंग के लिए स्पीकर भी उपलब्ध करा सकती है। इतना ही नहीं Amazon Smart Glasses में कंपनी माइक्रोफोन का फीचर भी देगी। अमेजन का यह स्मार्ट ग्लास मेटा और शाओमी के स्मार्टग्लास को सीधी टक्कर देने वाला है।

स्मार्ट ग्लास में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

Amazon Smart Glasses में कई सारे यूनिक फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इसमें आखों के पास कलर डिस्प्ले देगी और इसे आप अपनी आंख से ही कंट्रोल कर पाएंगे। इसके साथ ही इस स्मार्ट ग्लास में कैमरा भी दिया जाएगा। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इस स्मार्ट ग्लास में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी देने वाली है। इससे यूजर्स आसानी से बिना मोबाइल फोन इस्तेमाल किए अपनी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं।

End Of Feed