टेक एंड गैजेट्स

काउंटडाउन शुरू! 2 दिन बाद Apple का मेगा इवेंट, iPhone 17 के साथ लॉन्च होंगे ये धांसू प्रोडक्ट

इस इवेंट में तीसरी जनरेशन का Apple Watch Ultra भी लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें नया S11 चिपसेट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G Redcap सपोर्ट दिया जाएगा। यहां हम इस इवेंट में लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट की लिस्ट और उनके संभावित फीचर्स बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Apple Awe Dropping Event September 9: एप्पल का साल 2025 का सबसे बड़ा इवेंट 9 सितंबर को होने जा रहा है, जिसका नाम रखा गया है "Awe Dropping"। इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11, नया SE मॉडल और लंबे समय से इंतजार कराए जा रहे AirPods Pro 3 भी लॉन्च कर सकती है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार Apple अपने स्मार्टफोन, वियरेबल्स और ईयरबड्स में कई बड़े बदलाव पेश करेगा। यहां हम बता रहे हैं कि एप्पल कौन-से कौन-से प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है।

Apple Awe Dropping Event (image-Apple)

iPhone 17 सीरीज

Apple की iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। बेस मॉडल में पहली बार 6.3 इंच ProMotion डिस्प्ले और A19 चिप देखने को मिल सकती है। वहीं, iPhone 17 Air बेहद पतला और हल्का होगा, जिसमें 6.6 इंच डिस्प्ले और सिंगल कैमरा दिया जा सकता है। Pro मॉडल्स में नया कैमरा डिजाइन, 48MP टेलीफोटो लेंस, बेहतर बैटरी और A19 Pro चिप मिलने की उम्मीद है।

Apple Watch Ultra 3

इस इवेंट में तीसरी जनरेशन का Apple Watch Ultra भी लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें नया S11 चिपसेट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G Redcap सपोर्ट दिया जाएगा। यह अपग्रेड पिछले दो सालों में Ultra लाइनअप का सबसे बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

End Of Feed