टेक एंड गैजेट्स

Apple Let Loose Launch Event: 7 मई को आ रहे नए iPad, M3 चिप से होंगे लैस, जानें फीचर्स

Apple Let Loose Launch Event: अगली जनरेशन के iPad Pro मॉडल के M3 चिपसेट और पहली बार OLED स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। बताया गया है कि इनमें पतले बेजेल्स होंगे और ये "ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन" में उपलब्ध होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Apple Let Loose Launch Event: Apple अगले महीने अपना अगला हार्डवेयर इवेंट "लेट लूज" के लिए पूरी तरह तैयार है। यह 2024 में एप्पल का पहला बड़ा लॉन्च इवेंट होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लेट लूज में एप्पल अपने नए iPad की लॉन्चिंग कर सकती है। उम्मीद हैं कि क्यूपर्टिनो फर्म एक नए एप्पल पेंसिल के साथ नए अपग्रेडेड आईपैड प्रो और आईपैड एयर मॉडल पेश करेगी।

Apple Let Loose Launch Event

M3 चिप से होंगे लैस

अगली जनरेशन के iPad Pro मॉडल के M3 चिपसेट और पहली बार OLED स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। बताया गया है कि इनमें पतले बेजेल्स होंगे और ये "ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन" में उपलब्ध होंगे। नए आईपैड के साथ मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इनमें एक नया रियर कैमरा मॉड्यूल और एक लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा हो सकता है।

दावा किया गया है कि आईपैड एयर एम2 चिप पर चलेगा और इसे 10.9 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया जा सकता है। कंपनी नए टैबलेट के साथ एक नए स्क्वीज जेस्चर फीचर के साथ एक अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल भी पेश कर सकती है।

End Of Feed