टेक एंड गैजेट्स

सबसे बड़ी सेल, सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा AirPods 4, 18 हजार की रेंज में हुआ था लॉन्च

Apple AirPods 4 Price Drop: एप्पल एयरपॉड्स 4 सिर्फ 9,999 में मिलेगा, वहीं बोट एयरडोप्स प्राइमो सिर्फ 699 में खरीदा जा सकेगा। सेल में स्मार्ट गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 90% तक डिस्काउंट मिल रहा है।​

FollowGoogleNewsIcon

यदि आप भी महंगा होने के कारण Airpods 4 नहीं खरीद पा रहे थे तो आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भारत में अपनी दूसरी "फास्टेस्ट सेल एवर" की शुरुआत कर दी है। यह सेल 11 सितंबर से शुरू हुई, जिसमें गैजेट्स, फैशन, होमवेयर, ब्यूटी, न्यूट्रिशन, टॉयज और फेस्टिव एसेंशियल्स जैसी कैटेगरी पर 90% तक की छूट दी जा रही है।

Apple AirPods 4/Photo-Apple

बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की बड़ी फेस्टिव सेल 23 सितंबर से शुरू होगी।

जेप्टो सेल में टॉप डील्स और डिस्काउंट्स

यह सेल नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। इसमें एप्पल, वनप्लस, ओप्पो, नथिंग, बोट, नॉइज, जेबीएल और फिलिप्स जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। एप्पल एयरपॉड्स 4 सिर्फ 9,999 में मिलेगा, वहीं बोट एयरडोप्स प्राइमो सिर्फ 699 में खरीदा जा सकेगा। सेल में स्मार्ट गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 90% तक डिस्काउंट मिल रहा है।

End Of Feed